महाराष्ट्र: एक्शन में बीएमसी तो टेंशन में कंगना, एक्ट्रस के दफ्तर पर चली बीएमसी की जेसीबी, बीएमसी ने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की शुरु की कार्रवाई, बीएमसी का दावा— ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कई अवैध निर्माण, कंगना ने फिर बताया मुंबई को पीओके, बीएमसी और सरकार को बताया अपना दुश्मन, अवैध निर्माण को गिराने से पहले बीएमसी ने भेजा था कंगना रनौत के दफ्तर को एक और नोटिस, कंगना के वकील का आवेदन खारिज होने के बाद भी नहीं दिया गया बीएमसी के नोटिस का जवाब, ऐसे में बीएमसी आई एक्शन में, कंगना की ओर से बॉम्बे हाईकोर्ट में तोड़फोड़ को लेकर लगाई एक और याचिका