राज्यसभा चुनाव में एनडीए के सुशील मोदी के खिलाफ श्याम रजक को उतारने की तैयारी में महागठबंधन: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई सीट पर 14 दिसम्बर को होना है चुनाव, जबकि 3 दिसंबर तक नामांकन पत्र किया जा सकेगा दाखिल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू का साथ छोड़कर आरजेडी का दामन थामा था श्याम रजक ने, आरजेडी नेता के मैदान में उतरने से सुशील कुमार मोदी को चुनौती मिलना है तय, हालांकि बिहार विधानसभा में स्‍पीकर के चुनाव में अपना उम्‍मीदवार उतार चुके महागठबंधन को मिल चुकी है हार

Img 20201130 201415
Img 20201130 201415
Google search engine