सीएम अशोक गहलोत की संवेदनशील पहल के बाद पडौसी राज्य दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी लिया बड़ा फैसला: अब दिल्ली में भी ₹800 में होगा आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट, इससे पहले दिल्ली में इस टेस्ट के लिए देने पड़ते थे ₹2400, राजस्थान में भी पहले ₹2400 ही देने पड़ते थे RT-PCR टेस्ट के लिए, गहलोत सरकार ने पहले ₹1200 किए और फिर हाल ही में ₹800 तय की थी प्राइवेट लैब वालों के लिए इस RT-PCR टेस्ट की कीमत, कोरोना वायरस का टेस्ट करवाने वालों को मिली बड़ी राहत
RELATED ARTICLES