‘ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हुईं सक्रिय’ – राजस्थान का सियासी अपडेट: सिविल लाइंस स्थित बंगला नम्बर 13 में तेज हुई सियासी हलचलें, दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद मैडम वसुंधरा राजे पार्टी गतिविधियों में अचानक हुईं सक्रिय, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकातों का दौर हुआ तेज, प्रदेश के विभिन्न जिलों के भाजपा विधायक और नेता पहुंच रहे प्रतिदिन मिलने, रविवार को भी दिनभर जारी रहा पार्टी नेताओं से मुलाकातों का दौर, हाल ही में प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर मैडम की चुप्पी बनी थी चर्चा का विषय, हनुमान बेनीवाल ने इसको लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मिलीभगत का लगाया था आरोप भी, वहीं प्रदेश संगठन के कामकाज से नाराजगी और गुटबाजी की अटकलें भी थीं परवान पर, लेकिन मैडम राजे के ‘पार्टी सर्वोपरि’ के नारे के बाद लग गया था सभी अटकलों पर विराम भी, अब फिर से मैडम की पार्टी गतिविधियों में बढ़ती सक्रियता राजनीतिक गलियारों में बनी चर्चा का विषय
RELATED ARTICLES