Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के करौली और ब्यावर जिलों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. जहां एक ओर प्रदेश भाजपा ने करौली हिंसा (Karauli Violence) के लिए गहलोत सरकार (Gehlot Government) और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हिंसा के लिए बीजेपी के आला नेताओं पर ही आरोप लगाया है. अब सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे (Vasundhara Raje) ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी असफलता छिपाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं पर करौली की घटना को लेकर आरोप लगा रहे हैं, जो सरासर ग़लत है.
दरअसल, करौली और ब्यावर में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के दौरे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के प्रस्तावित दौरे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘यह आग लगाने के लिए यहां आते हैं, ये पूरे देश में आग लगा रहे हैं, ये आए और आग लग गई’. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘देश में बहुत खतरनाक दौर चल रहा है. ये संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, देश के अंदर इन्होंने हिंदू-मुस्लिम कर दिया. क्या हम हिंदू नहीं है? हमें हिंदू होने का गर्व है. महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदू होने का मुझे गर्व है, लेकिन दूसरे धर्म का भी मान-सम्मान करना चाहिए. प्रधानमंत्री को चाहिए कि आगे आकर राष्ट्र को संबोधित करें, हिंसा की निंदा करे.‘
यह भी पढ़ें: यहां आग लगाने आते हैं ये- नड्डा-शाह के दौरे पर बरसे गहलोत, मोदी से की अपील तो गडकरी की तारीफ
सीएम अशोक गहलोत के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम मैडम वसुंधरा राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सरकार की नाकामियों पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए भाजपा नेताओं पर आये दिन झूँठे आरोप लगाते रहते हैं. आज की ही बात नहीं यह उनकी पुरानी आदत है. मैडम राजे ने कहा कि करौली में जो हुआ वह मुख्यमंत्री जी से छिपा नहीं है. पूर्व सीएम राजे ने सीएम गहलोत को संदेश देते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जी ऐसे बयान देकर उपद्रवियों के अपराध पर पर्दा डालने की कोशिश मत कीजिए.’
यह भी पढ़ें: गहलोत-पायलट के बीच जारी कोल्डवार, लंबी चुप्पी के बाद सुनाई देने लगी बड़े सियासी तूफान की आहट
इसके साथ ही गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैडम राजे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आरोप लगाने वाले मुख्यमंत्री जी शायद यह भूल रहें हैं कि हमारे इन नेताओं का एक ही ध्येय है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. मुख्यमंत्री जी को यह भी सोचना चाहिये कि उपद्रव की ऐसी घटनायें भाजपा शासित राज्यों में नहीं हो रही क्योंकि वहाँ क़ानून का शासन है. जबकि राजस्थान में क़ानून और व्यवस्था का अता-पता ही नहीं है.