REET में हुई धांधली को लेकर मैडम राजे का हमला, कहा- कांग्रेस सरकार में हो रही हैं नौकरियां नीलाम: REET 2021 सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार पर हमलावर हुई भाजपा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर जोरदार निशाना, ट्वीट कर कहा- अब तो यह स्पष्ट हो गया है कि REET में पारदर्शिता के नाम पर था सिर्फ़ धोखा, इतना होने के बाद भी सरकार इस धांधली को नहीं कर रही है स्वीकार, उल्टा इस धांधली पर सच्चाई की मुहर लगाने का कर रही है प्रयास, अब बात सिर्फ़ रीट की ही नहीं है, बल्कि JEN, RAS एवं SI परीक्षाओं में भी घोटालेबाजी का खेल आ चुका है सबके सामने, अब तो यह सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस सरकार में नौकरियां हो रही हैं नीलाम

img 20201019 145352
img 20201019 145352
Google search engine