कैप्टन अमरिंदर की सांसद पत्नी बोली- मेरे पति को किया गया अपमानित लेकिन मैं नहीं छोडूंगी कांग्रेस: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ कह दिया कि उनका कांग्रेस में बने रहने का नहीं है कोई इरादा, लेकिन उनकी पत्नी और पटियाला से कांग्रेसी सांसद परनीत कौर उनकी बातों से नहीं रखती हैं इत्तेफाक, परनीत कौर ने कहा- ‘मेरे पति को अपमानित किया गया लेकिन वो बनी रहेंगी कांग्रेस पार्टी में,’ हालांकि अपने पति अमरिंदर सिंह फैसले को सही जरूर ठहराते हुए परनीत ने कहा- वो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और जब कांग्रेस एक के बाद एक राज्यों में हार रही थी, तब उन्होंने ही अपने बूते पर पंजाब में कांग्रेस को सत्ता पर बैठाया, लेकिन पार्टी में उन्हें किया गया अपमानित, इसलिए उन्होंने किया है पार्टी छोड़ेने का इरादा, पार्टी में ये गलत मिसाल पेश की जा रही है कि जो शख्स पार्टी को दिला रहा है ऐतिहासिक जीत, उसके साथ की जाए बदसुलूकी

img 20210930 221958
img 20210930 221958
Google search engine