गहलोत सरकार ने 37 RAS अफसरों के किए तबादले, भरा गया करीब 20 रिक्त पदों को: राज्य सरकार ने 37 RAS अफसरों के किए तबादले,आधे से ज्यादा तबादले किए रिक्त पद भरने के लिए, करीब 20 तबादले किए गए रिक्त पदों पर, इनमें से भी 11 रिक्त SDO के पद भरे गए इस सूची के जरिए, जबकि 5 ADM के खाली पद भरे गए इस सूची के जरिए,
जयपुर जिला परिषद के बदले एडिशनल CEO, अब सुमन देवी होंगी नई एडिशनल CEO जिला परिषद, जयपुर, विष्णु कुमार गोयल प्रथम के स्थान पर लगाया सुमन को, साथ ही 5 APO RAS को दी पोस्टिंग, कैलाश नारायण मीणा, सुनीता मीणा, ललित कुमार द्वितीय, हनुमान राम चौधरी, गजेंद्र सिंह थे APO, इस तबादला सूची में दी गई उन्हें पोस्टिंग, वहीं रीट पेपर लीक प्रकरण में निलंबित किए गए वजीरपुर SDO नरेंद्र कुमार की जगह लगाया गया जवाहर लाल जैन को

gehlot0 3866773 835x547 m
gehlot0 3866773 835x547 m
Google search engine