कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं, इस हालत के लिए तीन लोग जिम्मेदार- नटवर सिंह ने उठाए गांधी परिवार पर सवाल: कपिल सिब्बल के बाद दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह ने उठाए कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल, नटवर सिंह ने गांधी परिवार की आलोचना करते हुए कहा- ‘पार्टी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और ऐसा कभी नहीं हुआ, न वर्किंग कमेटी की मीटिंग होती है और न ही AICC की मीटिंग, बस ये ही तीन लोग (गांधी परिवार) हैं जिनमें से एक के पास नहीं है कोई भी पद और वही ले रहे हैं सारे फैसले, अमरिंदर सिंह को हटाने का फैसला भी किया इन्हीं लोगों ने, जबकि अमरिंदर हैं कांग्रेस में बहुत सीनियर आदमी और 52 साल से कर रहे हैं राजनीति, उनके साथ आप ये कर रहे हैं! और उनकी जगह पर किसे लाते हैं नवजोत सिंह सिद्धू को!, जिस सिद्धू ने राज्यसभा से दे दिया था इस्तीफा और फिर हामिद अंसारी साहब के पास गए कि मैं वापस लेना चाहता हूं इस्तीफा, तो अंसारी साहब ने कहा था कि ये फैसला तो अब नहीं हो सकता वापस’