किरोड़ी की हुंकार- सीएम साहब JEN,SI और REET के पेपर हुए हैं आउट, CBI करे जांच, वरना..: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की हुंकार, प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली की खबरों को लेकर आहत, किरोड़ी मीणा बोले- ‘JEN, SI एव REET पेपर आउट होने के हैं अनेकों प्रमाण, जिसके कारण राज्यभर के अभ्यर्थी हैं आंदोलनरत, इन परीक्षाओं को लेकर प्रदेश के युवा जिस प्रकार से जता रहे हैं विरोध, उससे यह स्पष्ट है कि पेपर हुआ है आउट, यहां तक कि NEET परीक्षा का भी राजस्थान में पेपर हुआ था आउट, सरकार किसी भी परीक्षा को पारदर्शिता से कराने में रही है असफल, मेरी मुख्यमंत्री गहलोत से है मांग, कृपया मामले में स्वयं लें संज्ञान और इन परीक्षाओं को रद्द कर सीबीआई से करवाएं जांच, नहीं तो मुझे मजबूरन प्रदेश के युवाओं के साथ उतरना पड़ेगा सड़कों पर’, किरोड़ी लाल मीणा ने कहा- ‘आ रहा हूं शहीद स्मारक पर… अभी सवाईमाधोपुर से जयपुर के लिए हो गया हूं रवाना, रात 9:00 बजे तक शहीद स्मारक पर REET, JEN और SI भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में धरने पर बैठे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से मुलाकात कर तैयार करूंगा आगामी रणनीति’, जयपुर के शहीद स्मारक पर बेरोजगार संघ की ओर से डाला गया है महापड़ाव, बड़ी संख्या में युवा बैठे में हैं धरने पर

पेपर रद्द कर सीबीआई से करवाओ जांच- 'बाबा'
पेपर रद्द कर सीबीआई से करवाओ जांच- 'बाबा'
Google search engine