लंबे इंतजार के बाद बेनीवाल को आवंटित हुआ Lucky बंगला, मान की तरह मिलेगी सीएम की कुर्सी भी?: इसे कहते हैं सोने पर सुहागा, दिल्ली के लुटियंस में मिला ठिकाना वो भी लक्की वन! प्रदेश के एक तेजतर्रार सांसद और RLP संयोजक हनुमान बेनीवाल को लुटियंस जोन में आवंटित हुआ बंगला, तीन साल के इंतजार के बाद अब लुटियंस जोन में हुई बेनीवाल की एंट्री, सांसद बेनीवाल को मिले बंगले का भी है अजब संयोग, इससे पहले भगवंत मान के पास था यह बंगला, मान अब पंजाब के बन गए हैं मुख्यमंत्री, मान के सांसदी से इस्तीफा देने पर खाली हुआ यह बंगला, खुशी की डबल डोज लेकर आया है नया बंगला, इस बंगले से निकला सांसद मान बना है मुख्यमंत्री, ऐसे में अब सांसद बेनीवाल की आशाएं भी मार रहीं हैं हिलोरे, 2023 में आरएलपी की सरकार बनाने का दावा कर आ रहे हैं हनुमान बेनीवाल, अब देखना यह होगा कि भगवंत मान की तरह सांसद बेनीवाल के लिए भी lucky रहता है क्या यह बंगला?
RELATED ARTICLES