कश्मीर की स्थिति की तरह ही राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष पर भी बननी चाहिए फिल्म- साध्वी ऋतंभरा: हिंदू नववर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने दिया बड़ा बयान, राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष पर फिल्म बनाने की कही बात, पत्रकारों से बात करते हुए बोली साध्वी ऋतंभरा- ‘जिस तरह से द कश्मीर फाइल्स फिल्म में बताया गया है कश्मीर की स्थिति को, वैसे ही राम मंदिर के 500 वर्ष के संघर्ष पर भी बननी चाहिए फिल्म, जिससे लोगों को पता चले कि हमारे पुरखों ने हजारों वर्षों तक राम मंदिर के लिए क्या नहीं किया, लोगों के आकांक्षा और अपेक्षाओं का परिणाम है कि भव्य राम मंदिर का हो रहा है निर्माण,’ इस दौरान साध्वी ऋतंभरा ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा- ‘जो लोग हिंदू और हिंदुत्व को लेकर करते हैं बात, और जो लोग हिंदू और हिंदुत्व को अलग बता रहे हैं, ऐसे लोग अपने राजनीतिक महत्व के लिए करते हैं इस तरह की बातों का प्रयोग, हिंदुत्व मनुष्यता की रक्षा के लिए है गारंटी, हम लोग एक चींटी को भी देते हैं महत्व’
RELATED ARTICLES