बापू की तस्वीर गायब करने वाले अब चला रहे चरखा, AAP के लिए मजबूरी का नाम महात्मा गांधी- श्री निवास: पंजाब में जीत के बाद अब ‘मिशन गुजरात’ पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, साबरमती आश्रम पहुंचकर दोनों नेताओं ने चलाया चरखा, आप नेताओं के गुजरात दौरे पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने साधा निशाना- ‘पूरे देश के लिए‘राष्ट्रपिता’ हैं बापू , लेकिन ‘आप’ के लिए मजबूरी का नाम महात्मा गांधी’, केजरीवाल और मान पर तंज कसते हुए श्रीनिवास ने कहा- ‘पंजाब में सरकारी दफ्तरों से बापू की तस्वीर गायब करने के बाद अब गुजरात में सूत कातने पहुंचे, चुनाव का जो चरखा ये दोनों चलाने की कोशिश कर रहे हैं, पब्लिक समझ रही है’, पंजाब में आप पार्टी की जीत के बाद सभी सरकारी दफ्तरों से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाकर भगत सिंह और डॉ.अम्बेडकर की लगाई गईं थी तस्वीर
RELATED ARTICLES