महंगाई पर रामदेव ने साधी चुप्पी क्योंकि मोदी राज में बढ़ा बाबा का धंधा, पतंजलि का करो बहिष्कार- यादव

बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर भड़के पप्पू यादव, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, बाबा रामेदव पर किए कटाक्ष, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को लिया आड़े हाथ, पप्पू यादव ने डबल इंजन की सरकार को बताया फेल तो विपक्ष पर बरसते हुए सड़क पर उतरने की दी चेतावनी

'एक सप्ताह के अंदर नहीं हटाया टैक्स तो करूंगा प्रदर्शन'
'एक सप्ताह के अंदर नहीं हटाया टैक्स तो करूंगा प्रदर्शन'

Politalks.News/Bihar. देश भर में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल डीजल के दामों में प्रतिदिन होती वृद्धि से आम आदमी चिंताग्रस्त है. तो वहीं सियासी दल भी बढ़ती महंगाई के मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि एक दिन की रोक के बाद आज फिर से बढ़ गयी है. भारत की सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. देश भर में 1 अप्रैल से टोल टैक्स के दामों में हुई वृद्धि और बढ़ती महंगाई को लेकर बिहार के दिग्गज नेता एवं जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है तो वहीं बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी यादव ने सवाल उठाये. इस दौरान पप्पू यादव ने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी निशाना साधा.

पटना में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. पप्पू यादव ने हाल ही में रोड टैक्स के दामों में हुई वृद्धि को लेकर कहा कि, ‘1 अप्रैल से जिस तरह से टोल टैक्स के दामों में वृद्धि हुई है वो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. ये सरकार एक तरफ तो पूरे देश में ‘वन टैक्स वन नेशन’ की बात करती है और दूसरी तरफ टोल टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर रही है.’ पप्पू यादव ने सरकार से सीधा सवाल पूछा है कि, ‘जब वन नेशन वन टैक्स की योजना भाजपा की है तो फिर ये रोड टैक्स क्यों? मैं सरकार से मांग करता हूं कि, एक सप्ताह के अंदर इस टैक्स को हटाया जाये, नहीं तो वो जनता के पक्ष में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.’

यह भी पढ़े: समर्थकों की पिटाई पर भड़के विधायक ने थानेदार की कुर्सी पर बैठ स्टाफ को हड़काया, अब विपक्ष हमलावर

वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर तो निशाना साधा ही साथ में बाबा रामदेव को भी आड़े हाथ लिया.. पप्पू यादव ने कहा कि, ‘बढ़ती महंगाई की वजह से आज आम लोगों के दैनिक जीवन पर जो बड़ा आघात इस भाजपा की सरकार ने किया है वो असहनीय है. योग गुरु बाबा रामदेव कहते थे कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर इस देश में पेट्रोल की कीमत 30-40 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. आज जब देश में पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुंच चुका है तो बाबा रामदेव इससे जुडा सवाल पूछने पर उल्टा उन्हीं को धमकाते नजर आते हैं. बाबा रामदेव सिर्फ अपने फायदे की नीति बनाने में लिप्त हैं. आज बाबा रामदेव महंगाई के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि भाजपा के राज में उनका अपना व्यापार आसमान छू रहा है. ऐसे में मैं बिहार और देश के सभी लोगों से पतंजलि के सभी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील करता हूं.

इसके साथ ही पप्पू यादव ने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि, ‘बिहार में अपराध जिस तरह बेलगाम हो चुका है, उसकी पूरी जिम्मेदारी इस डबल इंजन की भाजपा और जदयू सरकार की है. इस सरकार ने अपराधियों को जिस तरह बिहार में खुली छूट दे रखी है, उससे परिस्थितियां विकट और डरावनी शक्ल में आज बिहार की जनता के सामने आ चुकी है. पप्पू यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, ‘सर्वप्रथम बिहार में “व्यापारी सुरक्षा एक्ट” को तुरंत लागू किया जाये और इसके अंतर्गत सभी जाति सभी वर्ग के व्यापारियों को अपनी जान माल की सुरक्षा हेतु लाइसेंस्ड हथियार मुहैया कराएं जाए.’

यह भी पढ़े: राज्यसभा में BJP का सैंकड़ा, 1990 के बाद किसी पार्टी ने छुआ आंकड़ा, लेकिन अब लगेगा ब्रेक, जानें क्यों?

वहीं बिहार के विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि, ‘राज्य में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज विपक्ष खामोश है. इनके पास बिहार के विकास के लिए कोई भी मुद्दा नहीं है. किसानों पर बढ़ता महंगाई का बोझ आज बिहार के प्रगति पथ को बाधित कर रहा है, लेकिन विपक्ष कुछ नहीं कर रहा.’ पप्पू यादव ने कहा कि, ‘चाहे सरकार हो या विपक्ष किसी को भी जनता के दर्द का एहसास नहीं है. बिहार में आज पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार अमानवीय हो चुका है. अपराधियों के साथ सांठ गांठ कर पुलिस अपराधियों को संरक्षण मुहैया करने में लगी है. ऐसे दोषी पुलिस के अधिकारीयों को तुरंत उनके पद से निष्काषित करना चाहिए सरकार को.’

Leave a Reply