बंगला खाली करने के लिए था तैयार, उसके बावजूद इस तरह से बेइज्जत करने की क्यों रची गई साजिश- चिराग: 12 जनपथ पर आवंटित बंगले को खाली करवाने पर लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान का बयान- ‘मैं चिराग हूं और चिराग का नहीं होता है अपना कोई ठिकाना, परन्तु चिराग जहां जाता है वहां फैलाता है रोशनी, मुझे अगर बंगले का होता लालच तो मंत्रालय होता मेरे लिए लक्ष्य, जो रास्ता मैंने चुना वो मैं नहीं चुनता, जिस तरीके से ये घर हमसे छीना गया, हम घर खाली करने के लिए थे तैयार, उसके बावजूद इस तरह से बेइज्जत करने की क्यों रची गई साजिश’, केन्द्र सरकार ने पूर्व मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को आवंटित 12 जनपथ को करवा लिया है खाली, बंगला खाली करने के बाद पहली बार पटना पहुंचे चिराग ने मीडिया में दिया बयान
RELATED ARTICLES