इंदौर के निजी अस्पताल की गिरी लिफ्ट, बाल बाल बचे पूर्व सीएम: इंदौर के नवनिर्मित अस्पताल की गिरी लिफ्ट, क्षमता से ज्यादा लोग होने की वजह से गिरी लिफ्ट, लिफ्ट में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी अपने कुछ साथियों के साथ थे मौजूद, घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए जांच के आदेश, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के मीडिया समनव्यक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ इंदौर के डीएनएस अस्पताल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर पटेल के हालचाल जानने गए थे, मिलने के बाद जैसे ही हम लिफ्ट में सवार हुए तो लिफ्ट धड़ाम से 10 फीट नीचे आ गिरी, हालांकि इस घटना में किसी के भी चोटिल होने की खबर नहीं आयी है सामने