क्या बच पाएगी नारायणसामी की लोकतांत्रिक सरकार या लगेगा राष्ट्रपति शासन?, फ्लोर टेस्ट आज: केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में आज मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की अग्निपरीक्षा आज, उपराज्यपाल टी. सुंदरराजन ने शाम 5 बजे तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का दिया है आदेश, माना जा रहा है कि आज गिर जाएगी नारायणसामी की जनता द्वारा चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार, कांग्रेस के कई विधायकों के इस्तीफे के बाद अब विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या 33 से घटकर 26 पर आ गई है, ताजा आकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के पास डीएमके और एक निर्दलीय को मिलाकर 12 ही विधायक हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन के पास हैं कुल 14 विधायक, ऐसे में तय माना जा रहा है नारायणसामी सरकार का जाना, लेकिन अगर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के आधार पर, अगर विधानसभा स्पीकर कुछ विधायकों को कर दें डिसक्वालिफाई तो सदन में और घट जाएगी विधायकों की कुल संख्या और बच सकती है सरकार, वहीं अगर कांग्रेस विपक्षी खेमे के तोड़ लेती है विधायक तो भी बच सकती है नारायणसामी सरकार, जिसके लिए कांग्रेस की AIAMDK के चार विधायकों पर है नजर, अगर डील हुई सक्सेस तो सदन से गायब रहेंगे चार विधायक, जिससे कुल विधायकों की संख्या हो जाएगी कम और बहुमत साबित कर बच जाएगी सरकार, लेकिन ऐसे में अगर बीजेपी को लगेगा कि चीजें नहीं हो रहीं हैं उसके पक्ष में तो, तमिलनाडु में बीजेपी अध्यक्ष रह चुकीं राज्यपाल सुंदरराजन कानून का हवाला देकर लगा सकती हैं राष्ट्रपति शासन

Narayanasamy
Narayanasamy
Google search engine

Leave a Reply