कर्नाटक और मध्यप्रदेश के बाद अब पुडुचेरी में भी गिरी लोकतांत्रिक सरकार, बहुमत साबित नहीं कर पाए नारायणसामी: पुडुचेरी विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाई कांग्रेस की सरकार, विश्वास मत हारे मुख्यमंत्री नारायणसामी और गिर गई सरकार, विधानसभा स्पीकर ने किया एलान- सरकार के पास नहीं है बहुमत, कांग्रेस के पास उसके 9 विधायकों के अलावा 3 डीएमके और एक निर्दलीय विधायक का ही समर्थन था, जबकि फ्लोर टेस्ट में पास होने के लिए 14 विधायकों की थी दरकार, हालांकि फ्लोर टेस्ट से पहले नारायणसामी बहुमत होने का करते रहे दावा, आज शाम 5 बजे तक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का था आदेश, लेकिन पहले ही करवा लिया गया फ्लोर टेस्ट और नारायणसामी सरकार का जाना हुआ तय

Img 20210222 Wa0131
Img 20210222 Wa0131
Google search engine

Leave a Reply