LG ने CM केजरीवाल को लिखा 6 पेज का पत्र, मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर लगाया मर्यादा लांघने का आरोप: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी के बीच चली आ रही खींचतान नहीं ले रही थमने का नाम, शनिवार को LG सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने को लिखा 6 पेज का लेटर, LG ने पत्र में लिखा- ‘मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी मंत्री ना सिर्फ लांघ रहे हैं मर्यादा की सीमाएं, बल्कि संवैधानिक कर्तव्यों और शासन की जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं पीछे, विज्ञापनों और भाषणों के बल पर चल रही आपकी शासन व्यवस्था जनहित के मौलिक कार्यों से पूरी तरह होती दिख रही है विमुख, अफसोस की बात यह है कि इन कमियों से अवगत कराते हुए इनके निवारण का अनुरोध किया तो आपने और आपके सहयोगियों ने उन विषयों पर जवाब न देकर न सिर्फ लोगों को किया गुमराह, बल्कि आदतन लगाए तथ्यहीन और व्यक्तिगत आक्षेप,’ LG के पत्र पर केजरीवाल की आई प्रतिक्रिया, ट्वीट कर लिखा- ‘आज आया है एक और लव लेटर’

LG ने लिखा सीएम को पत्र
LG ने लिखा सीएम को पत्र

Leave a Reply