नफरत और हिंसा फैलाना है राष्ट्र-विरोधी कार्य, हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो इसे फैलाएगा- राहुल: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 28वां दिन, 28वें दिन के पहले चरण की यात्रा हुई समाप्त, दूसरे चरण की यात्रा से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुरुवेकेरे में की प्रेसवार्ता, राहुल गांधी से जब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रिमोट कंट्रोल से चलने से जुड़ा पूछा गया सवाल तो उन्होंने कहा- ‘हमारे दो नेता जो पार्टी अध्यक्ष के लिए खड़े हैं वे पूरी तरह हैं काबिल, उनकी रही है अपनी व्यक्तिगत सोच, ऐसे में उनके बारे में कहना कि वे रिमाट कंट्रोल से चलेंगे, यह है उनका अपमान, हमारी पार्टी में नहीं है कोई गुटबाजी, हम रखते हैं संवाद में यकीन,’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा- ‘इससे फर्क नहीं पड़ता कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन हैं और किस समुदाय से आते हैं, नफरत और हिंसा फैलाना है एक राष्ट्र-विरोधी कार्य और हम हर उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ेगे जो देश में फैलाएगा नफरत’

राहुल गांधी से साधा बीजेपी पर निशाना
राहुल गांधी से साधा बीजेपी पर निशाना

Leave a Reply