बाहुबली नेता अनंत सिंह की बीवी के सामने मोकामा से चुनाव लड़ेंगे ललन सिंह! आज होंगे BJP में शामिल!: बिहार की सियासत से जुड़ी खबर, मोकामा विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान हुआ तेज, राजद के बाहुबली नेता अनंत सिंह के जेल जाने के कारण खाली हुई मोकामा सीट पर उनकी पत्नी नीलम लड़ेगी चुनाव, मोकामा सीट पर रहा है अनंत सिंह का एकछत्र राज, ऐसे में अनंत सिंह के बाहुबल से लड़ने के लिए बीजेपी भी एक दबंग नेता की कर रही है खोज, सियासी गलियारों में चर्चा है कि इंडियाज मोस्ट वांटेड टीवी सीरीज में दिखने के बाद चर्चा में आए बाहुबली ललन सिंह आज बीजेपी में शामिल होकर लड़ सकते हैं अनंत सिंह की पत्नी के खिलाफ चुनाव, कभी लोजपा नेता सूरजभान सिंह के साथ साए की तरह रहने वाले ललन सिंह फिलहाल जेडीयू में हैं, सूत्रों का कहना है कि ललन सिंह आज शाम जदयू का साथ छोड़ बीजेपी में होंगे शामिल, 2005 विधानसभा चुनाव में ललन सिंह दे चुके हैं अनंत सिंह को टक्कर

बिहार उपचुनाव में रोचक होगा मुकाबला
बिहार उपचुनाव में रोचक होगा मुकाबला
Google search engine