Politalks.News/Rajasthan. पाली के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने खून से पत्र लिखकर पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पाली से पूर्व लोकसभा सांसद बद्रीराम जाखड़ को राजस्थान सरकार के किसी महत्वपूर्ण बोर्ड या आयोग में चैयरमैन या अध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की मांग की है.
अपने रक्त से सीएम अशोक गहलोत को लिखे पत्र में यशपाल सिंह कुम्पावत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़ को राजस्थान सरकार के महत्वपूर्ण बोर्ड या आयोग में अध्यक्ष या चैयरमैन मनोनीत कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की मांग करते हुए बताया कि पश्चिमी राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा आमजन तक पहुचाने के लिए सक्रिय हैं. कुम्पावत ने अपने पत्र में लिखा कि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने अपना जीवन कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित किया है.
यह भी पढ़ें: गांधी के हत्यारे गोडसे को एक बार फिर देशभक्त बताकर प्रज्ञा ठाकुर ने दी पीएम मोदी को सीधी चुनौती
कुम्पावत ने आगे कहा कि पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ युवा, किसान व मजदूर हर वर्ग के लिए निरन्तर संघर्षशील हैं. कुम्पावत ने मांग करते हुए कहा कि कहा कि पूर्व सांसद बद्रीराम कांग्रेस पार्टी के हर कार्यक्रम में पश्चिमी राजस्थान में सबसे सक्रिय भागीदारी निभाते है, इसलिए जाखड़ को जल्द से जल्द राजस्थान सरकार के किसी महत्वपूर्ण बोर्ड या आयोग में चैयरमैन बनाकर कैबिनेट मंत्री का दर्जा देना चाहिए, इससे पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को नई मजबूती मिलेगी.