जयपुर में पतंगबाजी कर सीकर जांएगे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट: कल जयपुर में पेंच लड़ाएंगे सचिन पायलट, सुबह 9:30 बजे वैशाली नगर में है पतंगबाजी का कार्यक्रम, कांग्रेस के पूर्व सचिव राजेश चौधरी के आवास पर पायलट करेंगे पतंगबाजी, उसके बाद करीब 10 बजे जयपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे सीकर जिले के रींगस स्थित ग्राम पंचायत लाम्पुंवा, जहां शहीद महेश कुमार की मूर्ति का अनावरण करेंगे पायलट