साक्षी महाराज का बड़ा बयान- ओवैसी ने बिहार में की थी भाजपा की मदद, बंगाल-यूपी में भी करेंगे: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने AIMIM चीफ असुदुद्दीन ओवैसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘ओवैसी ने की थी बिहार में भाजपा की मदद और अब बंगाल और यूपी विधानसभा चुनाव में भी करेंगे मदद,’ साक्षी महाराज के बयान पर समाजवादी पार्टी ने बोला हमला, कहा- साक्षी के बयान से भाजपा और ओवैसी के रिश्तों से हट गया है पर्दा, ओवैसी यहां भाजपा के इशारे पर ही आते जाते हैं, ओवैसी के हेलीकाप्टर में ईधन कौन डलवाता है यह सब लोग जानते हैं, अब भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने खुलकर ही बोल दिया है तो जनता को भी सब साफ-साफ दिखाई देने लगा है