देश में 42 दिन बाद दो लाख से कम केस आए सामने, वहीं मौतों के आंकड़ों में भी आई थोड़ी कमी: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है लगातार, पिछले 42 दिनों में सबसे कम 1 लाख 96 हजार 427 नए कोरोना संक्रमित मरीज सोमवार को आए सामने, इससे पहले 13 अप्रैल को 1 लाख 85 हजार 306 लोग पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव, वहीं पिछले 24 घंटे में 3511 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से गई जान, वहीं देशभर में 3 लाख 26 हजार 850 लोगों ने कोरोना को दी मात और हुए रिकवर. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी तक 2 करोड़ 69 लाख 48 हजार 874 कोरोना संक्रमित मामले आ चुके हैं सामने. जिनमें से अब तक 2 करोड़ 40 लाख 54 हजार 861 लोग इस वायरस को मात देकर हो चुके हैं ठीक, लेकिन वायरस के संक्रमण से अभी तक 3 लाख 7 हजार 231 लोग गंवा चुके हैं जान भी, फिलहाल देश में 25 लाख 86 हजार 782 एक्टिव केस हैं जिनका चल रहा है इलाज

2021 5image 10 02 046400019coronanarikesari ll
2021 5image 10 02 046400019coronanarikesari ll
Google search engine