Politalks.News/Bharat. एलोपैथी को लेकर दिए विवादित बयान को स्वास्थ्य मंत्री के कहने के बाद भले ही योग गुरु रामदेव ने वापस ले लिया हो, लेकिन अगले दिन यानी सोमवार को रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी चिकित्सा पद्धति की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हैं. बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और फार्मा कंपनियों को खुला खत लिखर 25 सवाल दागे हैं. रामदेव ने कहा कि एलौपैथी सर्वशक्तिमान और सर्वगुण संपन्न है तो फिर एलोपैथी के डॉक्टर तो बीमार नहीं होने चाहिए. वर्तमान में जारी कोरोना कोहराम का जिक्र करते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना मरीज को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय है तो बताएं? बाबा रामदेव ने बीपी, टाइप-1,टाइप-2 डायबिटीज, थायराइड जैसी कई बीमारियों को लेकर सवाल पूछा कि क्या उनके पास इनका स्थायी समाधान है.
बाबा रामदेव ने IMA और फार्मा इंडस्ट्रीज से पूछा कि एलोपैथी के पास फैटी लिवर, लीवर सिरोसिस, हेपटाइटिस को क्योर करने के लिए मेडिसिन क्या है? फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट के ब्लॉकेज को रिवर्स करने का उपाय क्या है, बिना बाईपास, बिना ऑपरेशन के और इंजोप्लास्टि के स्थायी समाधान क्या है? क्या फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द और माइग्रेन का कोई स्थायी समाधान है? जिसके बार-बार सिरदर्द और माईग्रेन न हो, वो एक बार दवा खाए और स्थायी सिरदर्द, माईग्रेन बंद हो जाए. फार्मा इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने का और हीयरिंग ऐड हट जाए, इसका कोई निर्दोष इलाज बता दें? पायरिया होने पर, जिससे कि दांत हिलने बंद हो जाए, मसूड़े मजबूत हो जाए, ऐसी कोई निर्दोष दवाई हो तो बताएं? जिससे आज देश में करोड़ों लोग दुखी हैं.
यह भी पढ़ें: संघ-भाजपा जुटी 2022 की रणनीति बनाने में, कोरोना में बिगड़ी योगी सरकार की छवि को सुधारेंगे नए मंत्री
यही नहीं, योग गुरु बाबा रामदेव ने आगे पूछा कि एक आदमी का कम से कम एक किलो वजन कम हो जाए. बिना सर्जरी के बैरियाट्रिक सर्जरी और लाइपोसेक्शन के, बिना किसी छेड़छाड़ के, दवाई खाएं और वजन घट जाएं, क्या फार्मा इंडस्ट्री में ऐसी कोई दवाई है? सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस और सफेद दाग का कोई निर्दोष स्थायी समाधान बताएं. एलोपैथी के पास पार्किंसन का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है? साइड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मा इंडस्ट्री के पास इसका स्थायी समाधान क्या है? अनिद्रा, लोगों को नींद नहीं आती है, क्योंकि आपकी दवा 4-6 घंटे ही असर करती हैं, वह भी साइड इफेक्ट के साथ, एलोपैथी में इसका कोई स्थायी समाधान दें? बिना साइड इफेक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बता दें. आदमी के सारे ड्रग्स एडिक्शन, नशा छूट जाएं ऐसी कोई दवा बता दें. फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना मरीजों को बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑक्सीजन बढ़ाने का कोई उपाय बताएं?
एक दिन पहले ही रामदेव ने लिया था विवादित बयान वापस
बता दें कि दो दिन पहले ही आईएमए ने वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया था कि रामदेव कह रहे हैं कि एलोपैथी एक स्टूपिड और दिवालिया साइंस है. बाद में बाबा रामदेव ने अपने इस बयान पर खेद जताते हुए कहा था कि ये उनका अपना बयान नहीं था बल्कि एक व्हाट्सएप संदेश था जिसे वह पढ़कर सुना रहे थे. हालांकि बाद में बाबा रामदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के लिखे गए पत्र का जवाब देते हुए अपने बयान पर खेद व्यक्त किया है. रामदेव ने कहा कि वह बयान वॉट्सऐप पर आया था, जिसे उन्होंने पढ़कर सुनाया था.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फ़ोटो हटाकर लगाई गई सीएम बघेल की फ़ोटो, क्यों?
योग गुरु रामदेव ने डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा, ”हम आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और एलोपैथी के विरोधी नहीं हैं. हम यह मानते हैं कि जीवन रक्षा प्रणाली और शल्य चिकित्सा के विज्ञान में एलोपैथी ने बहुत प्रगति की है और मानवता की सेवा की है. मेरा जो बयान कोट किया गया है, वह एक कार्यकर्ता बैठक का है, जिसमें मैंने आए हुए वॉट्सऐप मैसेज को पढ़कर सुनाया था. उससे अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे खेद है.’