विधायक दल की बैठक हुई रद्द, सीपी जोशी के आवास पहुंचे गहलोत समर्थक विधायकों ने सोपें इस्तीफे: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले हुआ हाई प्रोफाइल पॉलिटिकल ड्रामा, गहलोत समर्थक करीब 90 से ज्यादा विधायकों ने अपना एक लाइन का दिया इस्तीफा, इस्तीफे लेकर सभी विधायक पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर, दूसरी तरफ सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक का इंतजार हुए निराश, तीन बार स्थगित होने के बाद विधायकों के नहीं पहुंचने पर विधायक दल की बैठक हुई रद्द, ऐसे में सियासी गलियारों में उठ रहा सबसे बड़ा सवाल, कांग्रेस पार्टी को अपनी मां और आलाकमान को अपना भगवान बताने वाले गहलोत समर्थित विधायक आखिर क्या देना चाहते हैं संदेश? इस्तीफा देने वाले विधायकों की एक ही मांग अशोक गहलोत रहे हमारे मुख्यमंत्री, तो क्या अशोक गहलोत की इच्छा के विरुद्ध उन्हें बनाया जा रहा है पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष? जो सीएम गहलोत अपने राज्य के विधायकों को नहीं कर पा रहे कंट्रोल क्या पटरी पर ला पाएंगे देश की सबसे पुरानी पार्टी को? अब सबकी निगाह स्पीकर सीपी जोशी के अगले कदम पर

विधायक दल की बैठक हुई रद्द
vidhayak dal kii baithak hui radd copy

Leave a Reply