पायलट को रोकने के लिए गहलोत समर्थक विधायकों ने एक लाइन का इस्तीफा देने का शुरू किया सिलसिला: सीएम आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक से पहले शुरू हुआ हाईलेवल पॉलिटिकल ड्रामा, अब गहलोत समर्थक विधायकों ने आलाकमान पर प्रेशर बनाने के लिए उठाया बड़ा कदम, पहले इन सभी विधायकों को बुलाया गया मंत्री शांति धारीवाल के आवास, यहां तक कि जो विधायक विधायक दल की बैठक के लिए पहुंच रहे थे सीएम आवास उनको भी जबरन भेज गया धारीवाल के आवास, पहले इन्होंने विधायक दल की बैठक के बायकॉट का लिया फैसला, लेकिन अब सभी विधायक देने जा रहे हैं अपना इस्तीफा, सूत्रों की मानें तो सभी गहलोत समर्थक विधायक विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी के आवास, वहां सामूहिक रुप से ये सभी विधायक स्पीकर जोशी को सौंपेंगे अपना एक लाइन का इस्तीफा, तो क्या सचिन पायलट को रोकने के लिए आलाकमान के निर्देशों की उड़ाई जाएगी धज्जियां? क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर की जारी रही है पार्टी की ये फजीहत? क्या बड़े-बड़े दिग्गजों की परवाह नहीं करने वाला आलाकमान अशोक गहलोत के आगे होगा नतमस्तक?

गहलोत समर्थित विधायकों की इस्तीफा पॉलिटिक्स
गहलोत समर्थित विधायकों की इस्तीफा पॉलिटिक्स

Leave a Reply