फोन टैपिंग मामले में विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री गहलोत पर कसा जबरदस्त तंज: फोन टैपिंग को लेकर गहलोत सरकार के कबूलनामे के बाद चहूंओर से निशाने पर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बीजेपी नेताओं द्वारा सीएम गहलोत के इस्तीफे व मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग के बाद अपनों के निशाने पर गहलोत, अब डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने बिना नाम लिए साधा सीएम गहलोत पर निशाना, शायराना अंदाज में ट्वीट कर लिखा- ‘जब लगा था तीर …इतना दर्द ना हुआ ग़ालिब, जख्म का एहसास तब हुआ…जब कमान देखी अपनो के हाथों में…’, सचिन पायलट व अन्य विधायकों द्वारा गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने के बाद 15 जुलाई 2020 को सीएम गहलोत के ओएसडी की तरफ से कुछ ऑडियो टेप किए गए थे जारी, इन ऑडियो टेप्स में गहलोत खेमे की तरफ से किया गया था दावा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और तत्कालीन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बीच सरकार गिराने और पैसों के लेनदेन की चर्चा का दावा, उस दौरान सीएम गहलोत ने कई बार किया था दावा- उनके पास सरकार गिराने के षड्यंत्र करने में हुए करोड़ों के लनेदेन के सबूत हैं और ये आरोप झूठे हों तो राजनीति छोड़ दूंगा

Img 20210316 Wa0145
Img 20210316 Wa0145

Leave a Reply