ओबीसी आरक्षण में साल 2018 में हुए संशोधन के विरोध में एक मंच पर आये कांग्रेस, बीजेपी और RLP के नेता: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, ओबीसी आरक्षण में संसोधन को लेकर मचा घमासान नहीं ले रहा थमने का नाम, साल 2018 में संशोधन आदेश के विरोध में हजारों की तादाद में युवाओं ने सोमवार को सड़कों पर उतर कर किया प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी, बीजेपी नेता कर्नल सोनाराम चौधरी एवं RLP नेता उम्मेदाराम बेनीवाल दिखाई दिए एक मंच पर, हरीश चौधरी पहले भी इस मुद्दे को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ उठा चुके हैं आवाज, सोमवार को पैदल मार्च के बाद प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, हरीश चौधरी ने कहा- ओबीसी वर्ग के छात्रों के साथ हो रहा है अन्याय, 2018 के अंदर भूतपूर्व सैनिकों के लिए होरिजेंटल आरक्षण है वह व्यवस्था होनी चाहिए लागू और 2018 का संशोधन आदेश होना चाहिए विड्रो, ओबीसी में विसंगतियों के दुरस्त करने का निर्णय होगा… होगा और होकर रहेगा,’ हरीश चौधरी का अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ मार्च निकालना सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय

OBC आरक्षण
OBC आरक्षण

Leave a Reply