G-6 विधायकों की नाराजगी से डरी गहलोत सरकार, वाजिब अली और संदीप यादव को मिली राजनीतिक नियुक्ति: G-6 ग्रुप का नेतृत्व कर रहे मंत्री राजेन्द्र गुढा की चेतावनी लाई रंग, बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली और संदीप यादव को गहलोत सरकार ने दी राजीनतिक नियुक्ति, वाजिब को राज्य खाद्य आयोग का बनाया अध्यक्ष तो संदीप यादव को भिवाड़ी विकास बोर्ड का बनाया गया है अध्यक्ष, हालांकि दोनों विधायकों को भी नहीं मिलेंगी कोई सुविधाएं, बीते दिनों में राजेन्द्र गुढा ने कई बार इस बात के लिए चेताया था कि हमसे जो वादे किए गए थे वो नहीं हुए हैं पूरे, जबकि हमारी वजह से बची थी गहलोत सरकार, हमारे साथ नहीं हो रहा है न्याय, हमें जल्द दिल्ली जाकर मिलना पड़ेगा आलाकमान से, वहीं गहलोत सरकार के इस आदेश के बाद बसपा से कांग्रेसी बने 6 में से 5 विधायकों को सरकार ने दे दी है राजनीतिक नियुक्ति, गुढ़ा को बनाया गया सैनिक कल्याण मंत्री, तो वहीं जोगिंदर अवाना, लाखन सिंह, संदीप यादव और वाजिब अली को दे दी गई है राजनीतिक नियुक्ति, जबकि सीएम गहलोत हमेशा कहते रहे हैं कि बिना किसी लालच के इन विधायकों ने दिया सरकार का साथ