सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, शाहिद नामक युवक ने दी तीन दिन में बम से उड़ाने की धमकी: सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, यूपी-112 में व्हाट्सएप नम्बर पर बम से हमला कर उड़ाने की दी गई है धमकी, धमकी देने वाले ने अपना नाम बताया शाहिद और कहा कि तीन दिन में बम से उड़ा दिया जायेगा सीएम योगी आदित्यनाथ को, सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में इस सम्बन्ध में दर्ज कराई गई है एफआईआर, पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसी इस मामले की कर रही हैं पड़ताल, कन्ट्रोल रूम यूपी-112 के ऑपेरशन कमांडर सुभाष कुमार द्वारा दर्ज कराई FIR में बताया- दो अगस्त की शाम को आपरेशन इंटरनेट मीडिया के व्हाट्सएप नम्बर पर आया मैसेज कि सीएम योगी को तीन दिन के अंदर उड़ा देंगे बम से, सुभाष ने इसकी जानकारी तत्काल सम्प्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी, पुलिस ने मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर भेज दिया खुफिया एजेन्सियों को, इससे पहले भी कई बार ऐसे मैसेज भेजकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की दी जा चुकी है धमकी, इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरि ने बताया मिल गई है काफी जानकारी, जल्दी ही पुलिस पहुंच जाएगी उस तक