डोटासरा के साथ अजय माकन पहुंचे सीएम आवास, मंत्रिमंडल फेरबदल को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के जयपुर दौरे के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ माकन पहुंचे सीएम आवास, मुख्यमंत्री गहलोत के साथ दोनों ही नेता करेंगे कई मुद्दों पर चर्चा, वहीं सियासी गलियारों में संगठन और राजनीतिक नियुक्तियों के साथ ही मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, देर रात तक चलने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा, वहीं पायलट गुट इस बैठक पर लगाए बैठा है टकटकी, सूत्रों के अनुसार अब आ गया है राजस्थान में परिवर्तन का समय, आलाकमान ने सीएम गहलोत को दे दिया है फरमान, आइये और संभालिये कांग्रेस की बागडोर, इसका संकेत हाल ही में दिल्ली में हुई एक पीसी के दौरान भी मिला था देखने को, जब बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी के साथ सीएम गहलोत को पत्रकार वार्ता में दी गई थी तरजीह, इसके बाद से ही उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने की अटकलें हो गई थी शुरू

एक बार फिर बढ़ा राजस्थान का सियासी पारा
एक बार फिर बढ़ा राजस्थान का सियासी पारा
Google search engine