राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बीते दिनों कपासन में घायल हुए सूरज माली से अहमदाबाद में की मुलाक़ात, इस मुलाक़ात के बाद गहलोत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- आज अहमदाबाद के साकार अस्पताल पहुंचकर कपासन में गुंडों द्वारा घायल किए गए सूरज माली से की मुलाकात, सूरज माली की स्थिति अभी भी बनी हुई है गंभीर, सूरज के साथ मौजूद परिजनों ने मुझे बताया कि भाजपा विधायक को राजेश्वर तालाब में पानी लाने का वादा याद दिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद 15 सितंबर को एक गाड़ी में आए कुछ लोगों ने उनके अपहरण का किया प्रयास, सूरज के साथ थे उनके मित्र, जिन्होंने मिलकर अपहरण के प्रयास का किया विरोध, जिसके बाद इन गुंडों ने सूरज के साथ की बुरी तरह मारपीट, डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि सूरज के दोनों पैरों में हैं करीब 25 फ्रैक्चर, सूरज की पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी है बेहद कमजोर, उन्हें इलाज के लिए अभी तक नहीं मिली है कोई सरकारी मदद, मुझे बताया गया कि कल कपासन में चल रहे धरने में कुछ लोगों ने जाकर वहां बैठे हुए लोगों को किया धमकाने का प्रयास, राजस्थान में कानून व्यवस्था का बन गया है मजाक, क्या सत्ताधारी विधायकों को उनके वादे याद दिलाने पर आमजन को जान से मारने का किया जाएगा प्रयास?



























