गुस्से में बैठक छोड़कर बाहर निकले लालू के लाल, कहा- रजक ने दी बहन की गाली, एक-एक को बता देंगे हैसियत: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन ही हुआ बड़ा बवाल, लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप यादव गुस्से में हुए लाल, बैठक शुरू के थोड़ी देर बाद ही तेजप्रताप गुस्से में लाल होकर मीटिंग छोड़कर निकले बाहर और कर दिया ऐलान, तेजू भईया ने पार्टी नेता श्याम रजक पर लगाया आरोप, कहा- कि उसने दी है बहन की गाली, गाली सुनने के लिए बैठक में क्यों रहेंगे? तेज प्रताप ने कहा की श्याम रजक ने उनके पीए को भी दी है गाली, लगे हाथ तेज प्रताप ने श्याम रजक पर आरएसएस और भाजपा का एजेंट होने का लगाया आरोप और रजक को पार्टी से निकालने की कर दी मांग, तेजू ने बताया कि रजक से बैठक की टाइमिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में दी गालियां, एक एक को बता देंगे हैसियत,’ बैठक में लालू यादव के अलावा शरद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दिकी, श्याम रजक समेत पार्टी के कई नेता बैठे थे मंच पर, तेजप्रताप यादव और श्याम रजक मंच पर बैठे थे एक साथ
RELATED ARTICLES