रहस्यमयी चुप्पी के बीच सचिन पायलट आज वसुंधरा के गढ़ से भरेंगे चुनावी हुंकार, उमड़ेगा भारी जनसैलाब: प्रदेश कांग्रेस में हुए सियासी घमासान के बाद छाई रहस्यमयी चुप्पी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज वसुंधरा राजे के गढ़ झालरापाटन से भरेंगे हुंकार, पायलट के जोरदार स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं, दोपहर 1 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर उतरने पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा सचिन पायलट का किया जाएगा स्वागत, कोटा से पायलट सड़क मार्ग के जरिए पहुंचेंगे झालावाड़ और फिर झालरापाटन, वहां यादव सम्मान समारोह के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, इस दौरान रास्तेभर में दर्जनों जगहों पर कार्यकर्ताओं द्वारा पायलट के स्वागत का है कार्यक्रम, सूत्रों की मानें तो आलाकमान से चुनावी दौरे करने की हरी झंडी मिलने के बाद यह है पायलट का पहला चुनावी दौरा, 2003 के चुनाव में पायलट की मां रमा पायलट ने झालरापाटन में वसुंधरा राजे से खाई थी शिकस्त, शायद इसी वजह से सचिन पायलट यहीं से करने जा रहे हैं आगामी विधानसभा चुनावों का सियासी शंखनाद
RELATED ARTICLES