8 बार विधायक व 7 बार सांसद और यूपी के पूर्व सीएम रहे दिग्गज नेता मुलायम सिंह का हुआ निधन: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का हुआ निधन, बीती 1 अक्टूबर को तबियत बिगड़ने पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था मुलायम सिंह को, जहां आज सुबह सिंह ने ली अंतिम सांस, मुलायम सिंह के निधन के बाद समाजवादी परिवार सहित देशभर के राजनीतिक जगत में शोक की लहर, ज्यादा तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए पहले ही हो गए थे रवाना, तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी हो गया था निधन, 55 साल से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था जन्म, राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई कर 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक बने थे मुलायम, फिर अपने राजनीतिक करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा मुलायम ने, 8 बार विधायक तो 7 बार निर्वाचित होकर बने लोकसभा सांसद, यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला सिंह को

img 20221010 095616
img 20221010 095616
Google search engine