एक हो गईं हैं सारी असुरी शक्तियां, इन कंस की औलादों का सफ़ाया कर दिलानी है जनता को मुक्ति- केजरीवाल

बीजेपी के बहुत बड़े नेता से पत्रकार ने पूछा कि इतने लोग बेरोजगार हैं तो उन्होंने कहा कि ये लोग निकम्मे हैं, ऐसा सुनकर मुझे आया गुस्सा कि इतना अहंकार कैसे आ गया है इनके अंदर, अरे निकम्मे हमारे नहीं तुम्हारे बच्चे हैं, हमारे बच्चों को मौका देकर देखो तुम्हारे बच्चों को पीछे छोड़ देंगे- अरविंद केजरीवाल

img 20221009 152013
img 20221009 152013

Politalks.News/Gujarat. जैसे जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का समय पास आता जा रहा है, वैसे वैसे प्रदेश की सियासत का पारा भी हाई होता जा रहा है. विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी सियासी दल अपने अपने तरीके से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बार का गुजरात विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच होने वाला है. यही कारण है कि दोनों ही दलों के बीच सियासी बयानबाजी भी चरम पर है. लेकिन अब ये बयानबाजी पोस्टर पॉलिटिक्स पर आ गई है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर रहे. लेकिन उनके दौरे से पहले ही अहमदाबाद, सूरत और राजकोट की सड़कों पर शनिवार को हिंदू विरोधी नारों के साथ अरविंद केजरीवाल को मुस्लिम टोपी पहने पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टर का जिक्र करते हुए वडोदरा में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘ये सभी कंस की औलाद हैं और इनका सफाया करने के लिए ही मेरा जन्म हुआ है.’

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार दौरे कर रहे हैं. केजरीवाल के शनिवार को गुजरात आने से पहले ही उनके विरोध में सड़कों पर पोस्टर लग गए. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और राजकोट की सड़कों पर हिंदू विरोधी नारों के साथ पोस्टर दिखाई दिए. इन पोस्टर्स में अरविंद केजरीवाल को मुस्लिम टोपी पहने दिखाया गया है. एक पोस्टर में लिखा है- ‘मैं हिंदू धर्म को पागलपन मानता हूं.’ वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा है- ‘मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश और कृष्ण को ईश्वर नहीं मानता.’ इन पोस्टर्स को दिल्ली की AAP सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के धर्म परिवर्तन पर दिए गए बयान का विरोध बताया जा रहा है. तो वहीं शनिवार देर शाम वड़ोदरा पहुंचे आप प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: प्रशांत किशोर ने दी थी सलाह कांग्रेस के साथ कर दीजिए जदयू का विलय- नीतीश का PK पर पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने वड़ोदरा में तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मुझसे नफ़रत करते तो ठीक था लेकिन इन्होंने होर्डिंग्स में भगवान के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया हैं. ये कंस की औलादें है. मेरा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी पर हुआ था. मुझे भगवान ने कंस की औलादों (भ्रष्टाचारी और गुंडों) का नाश करने के लिए भेजा है. मैं BJP वालों से कहना चाहता हूँ कि तुम केजरीवाल से नफ़रत कर लो लेकिन भगवान के ख़िलाफ़ अपशब्दों का इस्तेमाल करोगे तो गुजरात की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं. ये सारी असुरी शक्तियाँ एक हो गईं हैं. मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूँ. भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है – इन कंस की औलादों का सफ़ाया करना, जनता को इनसे मुक्ति दिलाना.’

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘कुछ भाई-बहन रास्ते में ‘मोदी-मोदी’ बोल रहे थे. 27 साल में BJP ने आपके लिए कुछ नहीं किया. मैं आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद आपके बच्चों के लिए स्कूल, परिवार के इलाज के लिए हॉस्पिटल बनवाऊंगा. आपके बच्चों को रोज़गार दूंगा. मेरा मक़सद आपका दिल जीतना है.’ इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. भगवंत मान ने कहा कि, ‘गुजरात में जहाँ जा रहे हैं, हर जगह आँधी चल पड़ी है—झाड़ू की आँधी. हर गुजरात वासी कह रहा है, BJP से पीछा छुड़वाओ. कमल कीचड़ में खिलता है और कीचड़ झाड़ू से साफ़ होती है.’

यह भी पढ़े: गहलोत ने अडानी को गलत तरीके से दिया है बिजनेस तो मैं…- राहुल ने BJP व RSS को लिया आड़े हाथ

वहीं, इससे पहले दाहोद में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर इशारों में कहा कि अगर गुंडई और भ्रष्टाचार चाहिए तो उनको वोट देना. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘स्कूल-अस्पताल बनवाने हैं, तो मेरे पास आ जाना. मैं और भगवंत मान भी फक्कड़ आदमी हैं. पहले दिल्ली फिर पंजाब जीते अब गुजरात जीतेंगे. इनके बहुत बड़े नेता से पत्रकार ने पूछा कि इतने लोग बेरोजगार हैं तो उन्होंने कहा कि ये लोग निकम्मे हैं. मुझे गुस्सा आया कि इतना अहंकार कैसे आ गया है इनके अंदर. अरे निकम्मे हमारे नहीं तुम्हारे बच्चे हैं. हमारे बच्चों को मौका देकर देखो तुम्हारे बच्चों को पीछे छोड़ देंगे. 20,000 से ज्यादा सरकारी नौकरी 6 महीने में ही पंजाब में दे दी.’

Leave a Reply