Politalks.News/RahulGandhi. ‘राजस्थान सरकार ने अपनी राजनीतिक पॉवर का इस्तेमाल कर अडानी को बिजनेस की मदद नहीं की है, अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो मैं इसके खिलाफ हूँ, मैं इसके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा. अगर नियमों के मुताबिक दिया है, तो कोई नहीं है कोई दिक्कत’, ये कहना है कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी का. प्रदेश की राजधानी जयपुर में शुक्रवार से शुरू हुए इन्वेस्ट राजस्थान समिट में गौतम अडानी ने भी इन्वेस्टर के रूप में भाग लिया. यही नहीं अडानी ग्रुप ने राजस्थान में 60000 करोड़ के निवेश की बात भी कही. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अडानी की जमकर तारीफ़ की. लेकिन सीएम गहलोत का अडानी प्रेम भाजपा को रास नहीं आया और उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. इसी के चलते राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में हुई प्रेसवार्ता के दौरान अपनी सफाई में दो टूक जवाब देते हुए विरोधियों को न केवल चुप कराया बल्कि बीजेपी और RSS को जमकर आड़े हाथ भी लिया. यही नहीं राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘आरएसएस करता था अंग्रेजों की मदद और सावरकर को अंग्रेजों से मिलता था वजीफा.’
मैं करता हूँ तपस्या में विश्वास- राहुल गांधी
कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आज एक महीने का समय पूरा हो चूका है. राहुल गांधी के नेतृत्व में 30 दिन की इस यात्रा ने 3 राज्यों से होते हुए करीब 728 किलोमीटर की अपनी यात्रा पूरी कर ली है. यात्रा के 31 दिन पुरे होने पर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के तुरुवेकरे में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी से जब पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल पुछा गया कि उन्होंने इतनी लंबी यात्रा करना क्यों चुना? तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं तपस्या में विश्वास करता हूं, मैं नहीं चाहता था कि यह आसान हो- इसीलिए पैदल चल रहा हूँ. लोगों से मिल कर बात करने से पहले मैं खुद दर्द झेलना चाहता था- जिससे कि मैं उनकी पीड़ा और उनके दर्द को बेहतर समझ सकूँ.’
वहीं जब राहुल गांधी से उनकी एक महीने की यात्रा से जुड़े अनुभव के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘पिछले 31 दिनों में मैंने बहुत कुछ सीखा है- जब आप लोगों के दर्द का अंश मात्र दर्द बर्दाश्त करते हैं, तब आप उनकी समस्या ज़्यादा समझते हैं. वह ज़्यादा खुल कर बात करते हैं और मैं ज़्यादा संवेदना से समझता हूँ.’
यह भी पढ़े: ‘अडानी-अंबानी या अमित शाह के बेट जय शाह हो, करेंगे सबका सवागत, BJP कर रही है युवाओं का विरोध’
सावरकर को मिलता था अंग्रेजों से वजीफा- राहुल गांधी
पत्रकार वार्ता के दौरान भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर बयान देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘देश में नफरत फैलाई जा रही है. हमारी पार्टी संविधान पर भरोसा करती है. जो भी देश में नफरत फैलाएगा, हम उसके खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैला रही है. हम हर तरह की नफरत के खिलाफ है. देश में नफरत और हिंसा फैलाना राष्ट्र विरोधी कृत्य है. हम नफरत और हिंसा फैलाने वाले हर व्यक्ति से लड़ेंगे.’ वहीं भारत के विभाजन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘ऐतिहासिक सच्चाई पर नजर डालें तो जिस पार्टी ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और आजादी के लिए जनआंदोलन खड़ा किया, वह थी कांग्रेस. आरएसएस अंग्रेजों की मदद कर रहा था. सावरकर को अंग्रेजों से वजीफा (पैसे) मिला करता था.’
मेरी छवि ख़राब करने के लिए बीजेपी-RSS ने खर्च कर दिए करोड़ों रूपये- राहुल गांधी
बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा नफरत फैला रही है और देश को बांट रही है. भारत के लोग भाजपा द्वारा की जा रही राजनीति और बढ़ती बेरोजगारी से थक चुके हैं.’ राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा और RSS ने मेरे बारे में झूठ फैलाकर और मेरी छवि ख़राब करने के लिए हजारों करोड़ों रूपये खर्च कर दिए. मगर लोग मेरे बारे में जानते हैं और जनता मेरे साथ इस यात्रा में चल रही है.’ वहीं भारत चीन सीमा विवाद से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि, ‘चीनी सेना आज भारतीय क्षेत्र के अंदर बैठी है और सरकार इस बारे में कुछ भी करने से इनकार कर रही है. वे संसद में चर्चा करने से डरते हैं. अगर पीएम यह कहकर इनकार करते रहते हैं कि किसी जमीन पर कब्जा नहीं किया गया है तो पीएम के इस बयान ने भारत की बातचीत की स्थिति को बर्बाद कर दिया है. हम इस मुद्दे को उठाना जारी रखेंगे.’
यह भी पढ़े: ‘जेल में डालो या ले जाओ कहीं ओर, वाजिब मांग के लिए अनशन रहेगा जारी, गहलोत सरकार ने दिया धोखा’
मेरा विरोध है एकाधिकार के खिलाफ- राहुल गांधी
वहीं इन्वेस्ट राजस्थान समिट में गौतम अडानी को बुलाये जाने और उनके साथ MOU साइन करने से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि, ‘अडानी ने राजस्थान के लिए 60,000 करोड़ की इंवेस्टमेंट का प्रपोजल दिया है. कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता. मेरा विरोध एकाधिकार के खिलाफ है. राजस्थान सरकार ने अडानी को खास ट्रीटमेंट नहीं दिया है. राजस्थान सरकार ने अपनी राजनीतिक पॉवर का इस्तेमाल कर अडानी के बिजनेस की मदद नहीं की है. अगर पूरा सिस्टम पक्षपात करके सिर्फ 2-3 लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है. अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो मैं इसके खिलाफ हूँ, मैं इसके खिलाफ खड़ा हो जाऊंगा. अगर नियमों के मुताबिक दिया है, तो कोई दिक्कत नहीं.’
कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशियों को रिमोट कंट्रोल से चलने वाला कहना है उनका अपमान- राहुल गांधी
पत्रकार वार्ता के दौरान राहुल गांधी से जब PFI बैन को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘भारत में घृणा और सांप्रदायिकता फैलाने वाली हर ताकत से हम लड़ेंगे. वह चाहे किसी भी समुदाय से क्यों ना आते हो. भारत जोड़ो यात्रा नफरत और हिंसा के खिलाफ निकाली जा रही है.’ वहीं कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से जुड़े सवाल कि क्या कांग्रेस का आगामी अध्यक्ष रिमोट कंट्रोल से चलेगा? पर राहुल गांधी ने कहा कि, ‘कांग्रेस के जो भी नए अध्यक्ष होंगे, उन्हें रिमोट कंट्रोल से चलने वाला कहना अपमान है. सभी सक्षम है और गांधी-नेहरु परिवार का कोई हस्तक्षेप नहीं है.’ इस दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर साफ़ कर दिया किया कि, ‘कांग्रेस में नियमानुसार चुनाव बाद ही CM तय होगा.’ कर्नाटक कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार CM की रेस में शामिल हैं.