Politalks.News/Rajasthan. इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आज समापन हो चूका है. इस समिट में देश भर के 3 हजार से ज्यादा उद्योगपतियों ने शिरकत की. समिट के पहले दिन जहां देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडानी, वेदांत ग्रुप के अनिल अग्रवाल सहित कई दिग्गज मौजूद रहे. तो यही सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. इन्वेस्ट राजस्थान समिट के दूसरे दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने MSME कॉन्क्लेव के समापन समारोह में शिरकत की. सीएम गहलोत ने कॉन्क्लेव को संबोधित करने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘इंवेस्ट समिट की आलोचना करना और मुद्दा बनाना बीजेपी को महंगा पड़ेगा.’ वहीं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मैं राजेंद्र राठौड़ को सुन रहा था, उनके साथ ये है कि वो जब तक बोलेते नहीं हैं, तब तक उन्हें नींद नहीं आती.’
दरअसल शुक्रवार को शुरू हुए इन्वेस्ट राजस्थान समिट के शुरुआती दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम का उद्धघाटन करते हुए देश के जाने माने उद्योगपति एवं अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी की जमकर तारीफ़ की. लेकिन सीएम गहलोत द्वारा गौतम अडानी को गौतम भाई कहना और उनके साथ बढ़ती सीएम गहलोत की नजदीकी बीजेपी को रास नहीं आई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि, ”एक तरफ तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी अडानी का नाम लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री उन्हीं की आव भगत में जुटे हैं.’ बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे इन सभी आरोपों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट के समापन के दिन पत्रकारों से बात करते हुए जवाब दिया.
यह भी पढ़े: ‘जेल में डालो या ले जाओ कहीं ओर, वाजिब मांग के लिए अनशन रहेगा जारी, गहलोत सरकार ने दिया धोखा’
जब तक राजेंद्र राठौड़ बोलते नहीं नहीं आती उन्हें नींद- अशोक गहलोत
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘गौतम अडाणी हों या कोई भी अडाणी हों, अंबानी हों या फिर अमित शाह के लड़के जय शाह हों या कोई और, जो भी इंडस्ट्री के लोग हैं, हम यहां पर सबका स्वागत करेंगे. हमें राजस्थान के युवाओं के लिए रोजगार चाहिए, हमें इंवेस्टमेंट चाहिए.’ वहीं भाजपा नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘इंवेस्ट समिट की आलोचना करना और मुद्दा बनाना बीजेपी को आने वाले समय में महंगा पड़ेगा. शुक्रवार को मैं राजेंद्र राठौड़ को सुन रहा था, लेकिन उनके लिए मैं ये कहना चाहूंगा कि राजेंद्र राठौड़ जब तक बोलेते नहीं हैं, तब तक उन्हें नींद नहीं आती है. उनकी बातों में कोई दम नहीं है.’
बीजेपी को उल्टा पड़ेगा इन्वेस्ट राजस्थान समिट का विरोध- अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘BJP को इंवेस्ट समिट का विरोध उल्टा पड़ेगा. हर नौजवान कहेगा कि उन्हें रोजगार की सुविधा मिल रही है, उस रोजगार का ये विरोध कर रहे हैं. इंवेस्ट समिट में शुक्रवार को 3000 लोग आए, क्या ये कांग्रेस के लोग थे? ये कोई पार्टी का या प्राइवेट प्रोग्राम नहीं है, ये तो इंवेस्टर्स का प्रोग्राम है. ये जो अड़चनें पैदा कर रहे हैं, उसकी मैं निंदा करता हूं. 3000 से अधिक निवेशकों में सभी विचारधाराओं के व्यापारी शामिल थे और जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि कई व्यापारी किसी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो क्या वे दूसरे राज्यों में निवेश नहीं करते?’
यह भी पढ़े: शिवसेना के चिन्ह पर धमासान तेज, EC से बोले उद्धव- शिंदे गुट पहले ही छोड़ चुका पार्टी तो फिर कैसा दावा
प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए हो रहे कामों का विरोध कर रही है भाजपा- अशोक गहलोत
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘मुझे ये समझ नहीं आया कि भाजपा ने इस कार्यक्रम का विरोध क्यों किया? आप अशोक गहलोत का विरोध करिए, कांग्रेस का विरोध करिए पर राजस्थान के युवाओं के भविष्य के मौकों का विरोध क्यों कर रहे हैं? क्या राजस्थान भाजपा हमारे इतने विरोध में आ गई है कि वह प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए हो रहे कामों का भी विरोध करेगी? क्या भाजपा अब अशोक गहलोत का विरोध करते-करते राजस्थान का ही विरोध करने पर उतारू हो गई है? राजीव गांधी के समय इन्होंने कम्प्यूटर का विरोध बैलगाड़ी से चलकर किया था. आज पूरा प्रदेश देख रहा है कि निवेश और नौकरियों का विरोध कर भाजपा राजस्थान का अहित करने का प्रयास कर रही है.’
बीजेपी और मीडिया का एक तबका इस समिट की नेगेटिव पब्लिसिटी में है लगा हुआ- अशोक गहलोत
वहीं भाजपा के साथ साथ मीडिया पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘इन्वेस्ट राजस्थान से करीब 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है. इस कार्यक्रम में सिर्फ MoU और LoI साइन ही नहीं हुए बल्कि करीब 40% प्रोजेक्ट अगले स्टेज में पहुंच गए हैं. देश-दुनिया के बिजनेसमैन यहां आए और यहां मिले सम्मान से अभिभूत दिखे. राज्य में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश आ रहा है. लेकिन मुझे बड़ा अफसोस है कि भारतीय जनता पार्टी और मीडिया का एक तबका इस इवेंट की नेगेटिव पब्लिसिटी में लगा हुआ है. मैं इन्वेस्ट राजस्थान को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुका हूं कि कांग्रेस पार्टी कभी उद्योगों के खिलाफ नहीं रही.