Politalks.News/Gujarat. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के बेरोजगार युवा कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बीती 2 अक्टूबर से निकाली जा रही बेरोजगार युवाओं की दांडी यात्रा शनिवार को अहमदाबाद पहुंची. जहां बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर धरना दिया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उपेन यादव सहित उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. ये सभी बेरोजगार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर अहमदाबाद पहुंचे हैं. गिरफ्तारी के बाद उपेन यादव ने कहा कि, ‘हम अपनी वाजिब मांगे के लिए यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से हमारा आंदोलन चल रहा है. आगे भी हमारा अनशन जारी रहेगा, कोई हमे जेल में डाले या कहीं भी ले जाए.’
शनिवार को राजस्थान के युवा बेरोजगारों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में दांडी यात्रा निकालते हुए गुजरात के अहमदाबाद स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंच शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर रामधुनी बजाते हुए ‘रघुपति राघव राजा राम’ का गायन करने के साथ महात्मां गांधी के भजन गाए गए. लेकिन एकाएक गुजरात पुलिस वहां पहुंच गई और उन्होंने उपेन यादव के साथ साथ अन्य प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया. उपेन यादव के अनुसार पुलिस ने 3 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उपेन यादव का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘प्रदेश के युवा बेरोजगारों ने जब जब अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन किया, तब तब प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धोखा दिया है.’
उपेन यादव ने कहा कि, ‘जब बेरोजगारों ने फरवरी 2021 में आन्दोलन किया तब राज्य सरकार द्वारा गठित तीन मंत्रियों की कमेटी ने लिखित समझौता किया लेकिन आज तक लागू नहीं किया. अक्टूबर 2021 में बेरोजगारों ने जयपुर में महापड़ाव डालकर अनशन किया. तब राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री महेश जोशी ने बेरोजगारों की मांगे मानने का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया. दिसंबर 2021 में बेरोजगारों ने लखनऊ कूच किया. तब आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार से वार्ता करवाई और बेरोजगारों की मांगे मानने का वादा किया. तमाम वादे सरकार ने भूला दिए. इसी वादाखिलाफी से परेशान होकर राजस्थान के बेरोजगारों ने गुजरात में दांडी यात्रा निकाली है. हम अपनी वाजिब मांगे के लिए यहां धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से हमारा आंदोलन चल रहा है. आगे भी हमारा अनशन जारी रहेगा, कोई हमे जेल में डाले या कहीं भी ले जाए.’
वहीं दांडी यात्रा के लिए गुजरात को चुने जाने पर उपेन यादव ने कहा कि, ‘राजस्थान में सरकार युवाओं की आवाज को दबा रही है. गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में यहां के युवाओं को बताएंगे कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने युवाओं की क्या दशा की है. राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत की सरकार युवाओं का मुंह बंद करना चाहती है ताकि आवाज नहीं उठे और उनकी कमियां बाहर नहीं आए. राजस्थान में 23 मई, 13 जून, 14 जून, 16 जून, 12 अगस्त, और 13 सितंबर सहित कई बार धरने दिए, लेकिन जब भी आवाज उठाई तो पुलिस का सामना झेलना पड़ा.’ यादव ने कहा कि, ‘राजस्थान में युवाओं के सपने टूट रहे हैं. अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो हम दांडी यात्रा के बाद राहुल गांधी की निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का भी विरोध करेंगे.’
यह भी पढ़े: आप उस राज्य में जाकर राजस्थान को बदनाम कर रहे हो…-CM गहलोत के बयान पर भड़के बेरोजगार
आपको बता दें कि, ‘उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के युवा बेरोजगार 21 सूत्रीय मांगों को लेकर गुजरात में दांड़ी यात्रा निकाल रहे हैं. बेरोजगार युवाओं की मांग है कि, ‘कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40% की बाध्यता में शिथिलता देकर सभी रिक्त पदों को भरा जाए, 2100+544 पदों पर पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जाए, ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ से जुड़े ईमित्र ऑपरेटर अभ्यर्थीयो की तमाम मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, आईटीआई कॉलेजों में कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति 1500 पदों पर जल्द से जल्द जारी की जाए, अध्यापक भर्ती में विशेष शिक्षकों के अधिक से अधिक पद निकाले जाए, प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेटो को मान्य किया और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से बाहर नहीं किया जाए.