कांग्रेस के कंट्रास्ट का सुर हो गया है बेसुरा, इनका दोहरा चरित्र आ गया है सबके सामने- जानें क्यों बोले पूनियां

आखिर "बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी", आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक इनकी नीति को नकार दिया है जनता ने, अब दो प्रदेशों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में है इनकी सरकार, जो जल्द ही जाने वाली है- सतीश पूनियां

img 20221008 115639
img 20221008 115639

Politalks.News/Rajasthan. केवल राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अब लोग कांग्रेस की सियासी परिपाटी को भलीभांति समझ रहे हैं. एक ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अडानी की आलोचना करते नहीं थकते हैं तो वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अडानी को गले लगा रहे हैं, अडाणी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. राहुल गांधी अडानी को लेकर केंद्र और बीजेपी पर हमला करते रहे हैं, जबकि अशोक गहलोत अडानी की अगवानी में खड़े हैं, तो ऐसे में अब कांग्रेस का दोहरा चरित्र सबके सामने है…. ये कहना है शुक्रवार को हाड़ौती दौरे पर कोटा पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया का. पूनियां ने कोटा में मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आपको बता दें, अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां लगातार प्रदेश के जिलों के दौर पर हैं. इसी कड़ी में हाड़ौती दौरे के दौरान शुक्रवार सतीश पूनियां कोटा पहुंचे. वहीं, आगामी 10 अक्टूबर तक वो जिलेवार कार्यक्रमों में भाग लेंगे. कोटा के सर्किट हाउस पहुंचने पर सतीश पूनियां ने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस और गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान से लेकर हिंदुस्तान तक कांग्रेस के कंट्रास्ट का सुर पूरी तरह से बेसुरा हो गया है. कांग्रेस के नेता न तो ठीक से बोल पाते हैं और न ही बजा पाते हैं. इस दौरान पूनियां ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लिया. पूनियां ने कहा कि राहुल गांधी अडानी की आलोचना करते हैं और दूसरी तरफ अशोक गहलोत गले मिल रहे हैं.ल, यही कांग्रेस का दोहरा चरित्र है.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मंडराते खतरे के चलते राजस्थान को नहीं मिलेगा इस समिट का कोई फायदा- राठौड़

इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस में चल रही अस्थिरता के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस की सरकार का वही हाल होगा, जो मंजूरे खुदा होगा, आखिर “बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी”. आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और कच्छ से लेकर कामरूप तक इनकी नीति को जनता ने नकार दिया है. अब दो प्रदेशों छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इनकी सरकार है, जो जल्द ही जाने वाली है. पूनियां ने कहा कि ये गहलोत सरकार फिलहाल वेंटिलेटर पर है. मुख्यमंत्री को आज ही ओलंपिक व इन्वेस्टमेंट सर्विस नजर आ रही है, अंतिम पड़ाव पर ये लोग जमकर दिखावा करते हैं, ताकि आम जनता को बरगला सके. वहीं, कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को उन्होंने सियासी पाखंड करार दिया.

यह भी पढ़े: इन्वेस्ट समिट में लगा पूंजीपतियों का जमावड़ा, CM गहलोत ने जमकर की ‘गौतम भाई’ की तारीफ

वहीं, राजस्थान में भाजपा के पूर्व नेताओं की घर वापसी पर सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस की तरह हमारा सिस्टम नहीं है, हमारे यहां तो पूरा घर ही खाली है, खाली पीपों में चूहे कूद रहे हैं. पूनियां ने कहा कि पार्टी में आने के लिए बहुत सारे लोग इच्छुक हैं. कई दलों के बहुत सारे ऐसे नेता हैं, जो पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन यह समय और काल परिस्थिति पर निर्भर करेगा. केंद्र के निर्देश व आलाकमान से चर्चा के बाद भी आगे इस विषय पर कुछ कहा जा सकेगा. इसके साथ ही जब पत्रकारों द्वारा केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी द्वारा पुलिसकर्मिकों को फोन पर गाली देने वाले सवाल पर सतीश पूनियां ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ पता नहीं है, ऐसे में पता करने के बाद इस पर कुछ कहेंगे.

Leave a Reply