मुख्यमंत्री की कुर्सी पर मंडराते खतरे के चलते राजस्थान को नहीं मिलेगा इस समिट का कोई फायदा- राठौड़

सरकारी धन से लोक लुभावने विज्ञापन जारी करके बड़े-बड़े लोगों को बुलाकर कांग्रेस सरकार जो दो दिवसीय इनवेस्ट राजस्थान समिट आयोजित कर रही है उसका नतीजा ढाक के तीन पात ही साबित होगा- राजेंद्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ के निशाने पर सीएम अशोक गहलोत
राजेंद्र राठौड़ के निशाने पर सीएम अशोक गहलोत

Politalks.News/Rajasthan. इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आज आगाज हो गया है. दो दिन तक चलने वाले इस समिट में देश विदेश के कई उद्योगपति जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी पहुंचे. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दीप प्रज्वलित कर इस समिट का उद्धघाटन किया. लेकिन इन्वेस्ट राजस्थान समिट पर अब सियासत शुरू हो गई है. प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर गंभीर लगाते हुए कहा था कि, ‘यह सरकार इन्वेस्टमेंट समिट नहीं बल्कि समेटने में लगी है.’ बीजेपी के दिग्गज नेता एवं राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इनवेस्ट राजस्थान समिट को लेकर सरकार निशाना साधते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘मौजूदा कांग्रेस सरकार पर सियासी संकट के बादल छाए हुए हैं, ऐसे में यहां कौन निवेश करेगा. इस समिट का नतीजा ढाक के तीन पात ही साबित होगा.’

राजस्थान में निवेश को लेकर राज्य सरकार की ओर से जयपुर के सीतापुरा में इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आयोजन किया गया है. 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले दिन बड़े-बड़े उद्योगपति इस समिट में पहुंचे जिसमें दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी भी पहुंचे और इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गौतम अडानी की जमकर तारीफ भी की. इस समिट को लेकर जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आस लगाए बैठे हैं इससे प्रदेश में 10 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा. तो वहीं प्रदेश में जारी सियासी संग्राम को लेकर विपक्ष ने इस समिट पर निशाना साधा है. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘सरकारी धन से लोक लुभावने विज्ञापन जारी करके बड़े-बड़े लोगों को बुलाकर कांग्रेस सरकार जो दो दिवसीय इनवेस्ट राजस्थान समिट आयोजित कर रही है उसका नतीजा ढाक के तीन पात ही साबित होगा.’

यह भी पढ़े: इन्वेस्ट समिट में लगा पूंजीपतियों का जमावड़ा, CM गहलोत ने जमकर की ‘गौतम भाई’ की तारीफ

राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में 10 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का दावा तो खूब कर रहे हैं लेकिन क्रियान्वयन के समय धरातल 90% निवेश भी नहीं आयेगा. क्योंकि आज सरकार खुद अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है. आपाधापी के इस प्रकार के वातावरण में निवेश की संभावना भी क्षीण हो जाती है.’ राठौड़ ने कहा कि, ‘राजस्थान में अफसरशाही व लालफीताशाही चल रही है. उसके तहत पहले भी जिन लोगों ने अलग-अलग समय पर गहलोत सरकार की इन्वेस्ट नीतियों के आधार पर MOU किया था उन्हें उद्योग लगाने के लिए नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं. इससे सिद्ध हो रहा है कि राजस्थान में निवेश का वातावरण कहीं नहीं है.’

प्रदेश सरकार पर छाए सियासी संकट के बादलों का जिक्र करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘इनवेस्ट राजस्थान समिट में सिर्फ प्रचार-प्रसार पर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर झूठी वाहवाही लूटी जा रही है जबकि वास्तविकता इससे परे हैं. ना तो मुख्यमंत्री की कुर्सी के खेल के चलते मौजूदा कांग्रेस सरकार पर मंडराए सियासी संकट के बादल हटेंगे और ना ही इस समिट का कोई फायदा राजस्थान को मिलेगा.’ वहीं राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अडानी का नाम लेकर केंद्र सरकार को बार-बार कोसने वाले राहुल गांधी जी की कांग्रेस पाटी अब उन्हीं पर मेहरबान है. राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत रेड कारपेट बिछाकर अडानी समूह को रियायती दरों पर राजस्थान की बेशकीमती जमीन लुटा रहे हैं.’

यह भी पढ़े: सियासी चर्चाओं में मैडम राजे का बीकानेर दौरा, देवीसिंह भाटी की होगी घर वापसी! विरोधी बना रहे दूरी

राठौड़ ने कहा कि, ‘कांग्रेस को अडानी समूह फूटी आंख नहीं सुहाता है, लेकिन अडानी समूह को सोलर पार्क के लिए सर्वाधिक जमीन देना इस बात को सिद्ध करता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा ही फर्क रहा है. अशोक गहलोत जी जनता की आंखों में धूल झोंककर अडानी प्रेम को छुपा नहीं सकते.’

Leave a Reply