सियासी चर्चाओं में मैडम राजे का बीकानेर दौरा, देवीसिंह भाटी की होगी घर वापसी! विरोधी बना रहे दूरी

परिवर्तन यात्रा के दौरान भी मैडम राजे आई थीं बीकानेर के देशनोक मंदिर और पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी राजे ने करणी माता के किए थे दर्शन, मैडम राजे के दौरे की पूरी कमान देवीसिंह भाटी के पास, परनामी, शेखावत और खान डेढ़ महीने में दो बार ले चुके हैं तैयारियों का जायजा, अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर ने सोशल मीडिया पर मैडम राजे के कार्यक्रम को बतायापूरी तरह व्यक्तिगत

मैडम राजे का बीकानेर दौरा
मैडम राजे का बीकानेर दौरा

Politalks.News/Rajasthan/VasundhraRaje. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार और सोमवार यानी 9 व 10 अक्टूबर को दो दिन के बीकानेर दौरे पर रहेंगी. इस दौरान मैडम राजे करणी माता व लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्शन पूजा के अलावा पूर्व में भाजपा नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त करने जांएगी. इसके साथ ही पूर्व सीएम देशनोक और मुकाम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और बीकानेर में भी एक जन संवाद सभा को संबोधित करेंगी. इसमें सूबे के पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता देवी सिंह भाटी की भाजपा में वापसी की घोषणा हो सकती है. बता दें, मैडम राजे के बीकानेर दौरे की पूरी कमान देवीसिंह भाटी के पास ही है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व मंत्री यूनुस खान भी बीते डेढ़ महीने में दो बार बीकानेर का दौरा कर मैडम राजे के दौरे की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. वहीं, सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के पुत्र रविशेखर मेघवाल ने सोशल मीडिया पर मैडम राजे के कार्यक्रम को पूरी तरह व्यक्तिगत बताया है.

माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सियासी शंखनाद की शुरुआत मैडम वसुंधरा राजे बीकानेर दौरे से कर रही हैं. इससे पहले 2003 की परिवर्तन यात्रा के दौरान भी मैडम राजे बीकानेर के देशनोक मंदिर आई थीं और पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भी राजे ने करणी माता के दर्शन किए थे. इसी कड़ी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आगामी रविवार को सुबह पौने दस बजे जयपुर से हेलिकॉप्टर से रवाना होंगी और ग्यारह बजे देशनोक पहुंचेगी. वहां करणी माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद एक बजे मुकाम पहुंचेगी. वहां भी दर्शन और पूजा करके बीकानेर शहर के लिए रवाना होंगी. जहां सबसे पहले मैडम राजे बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी के निवास पर पहुंचेगी, जहां उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करेंगी. इसके बाद देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सहीराम दुसाद और पूर्व मंत्री मानिक चंद सुराना के निवास पर पहुंचकर दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त करेंगी. अगले दिन सोमवार सुबह मैडम वसुंधरा राजे बीकानेर पश्चिम के पूर्व विधायक गोपाल जोशी के घर पहुंचकर उनके निधन पर शोक व्यक्त करेंगी. इसके बाद सोमवार को ही मुख्यमंत्री बीकानेर के नगर सेठ कहलाने वाले लक्ष्मीनाथ मंदिर भी जाएगी, जहां विशेष पूजा अर्चना की जाएगी.

यह भी पढ़े: 3 महीनों में 500 से ज्यादा रेड, BJP गंदी राजनीति के लिए कर रही है अधिकारीयों का समय बर्बाद- केजरीवाल

इस बीच सूत्रों की मानें तो इसी दिन पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी भाजपा में घर वापसी करेंगे. भाटी गुट की ओर से स्पष्ट बताया जा रहा है कि वो नौ अक्टूबर को भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इसके लिए जूनागढ़ के सामने सभा की तैयारी हो रही है. स्वयं देवीसिंह भाटी बीकानेर के अलावा देशनोक, नोखा व श्रीकोलायत सहित अनेक कस्बों व गांवों में मीटिंग करके अपने समर्थकों काे बीकानेर बुला रहे हैं. हालांकि मैडम राजे के सरकारी कार्यक्रम में इसका कोई जिक्र नहीं है. ऐसे में संभव है कि अधिकृत कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन शाम को जूनागढ़ की सभा में वो शामिल होंगी.

आपको बता दें कि बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में दबदबा रखने वाले देवीसिंह भाटी ने करीब चार साल पहले भाजपा छोड़ दी थी. लोकसभा चुनाव में अर्जुनराम मेघवाल को टिकट देने से देवीसिंह भाटी नाराज थे और पिछले चुनाव में मेघवाल का जबर्दस्त विरोध भी कर चुके हैं. अब भाटी और उनके समर्थक वसुंधरा राजे के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं. बता दें भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के समर्थक नेता पिछले डेढ़ महीने में दो बार बीकानेर आ चुके हैं. पहली और दूसरी दोनों बार उन्होंने स्थानीय भाजपा संगठनों से चर्चा करने के बजाय सीधे देवीसिंह भाटी से संपर्क किया. यहां तक कि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने भी अपने आने की सूचना संगठन को नहीं दी थी उनके साथ पूर्व मंत्री युनूस खान और राजपाल सिंह भी साथ गए थे.

यह भी पढ़े: पुलिस अधिकारी को गालियां देने का केंद्रीय मंत्री का वीडियो हुआ वायरल, सवाल ये कि आखिर कब तक?

चूंकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे की कमान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के हाथों में है और बीकानेर से सांसद व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से भाटी की अदावत जगजाहिर है. बीते लोकसभा चुनाव में भाटी ने अर्जुन मेघवाल की टिकट का विरोध किया था और पार्टी से अलग हो गए थे. जिला भाजपा में अर्जुन मेघवाल एक बड़ी ताकत है और संगठन में भी उनकी अच्छी पकड़ है. ऐसे में वसुंधरा राजे के दौरे से पहले भाटी की घर वापसी और दौरे की कमान भाटी के हाथों में होने से स्थानीय संगठन पूरी तरह से नाराज बताया जा रहा है.

मैडम वसुंधरा राजे के दौरे को लेकर शहर बीजेपी जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें मैडम राजे के दौरे की कोई सूचना नहीं है. वहीं सूत्रों की मानें तो पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने राजे की यात्रा को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया था, लेकिन पार्टी के जिला नेतृत्व व संगठन ने राजे के इस दौरे से दूरी बना रखी है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बेटे रविशेखर मेघवाल ने तो बकायदा सोशल मीडिया पर पूर्व सीएम के दौरे को निजी दौरा करार दिया है. रविशेखर मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा व्यक्तिगत है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट को अब वायरल किया जा रहा है.

Leave a Reply