3 महीनों में 500 से ज्यादा रेड, BJP गंदी राजनीति के लिए कर रही है अधिकारीयों का समय बर्बाद- केजरीवाल

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी निति को लेकर सियासी घमासान जारी, शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने तीन शहरों में की छापेमारी, बोले अरविंद केजरीवाल- ऐसे देश तरक्की कैसे करेगा?

‘...कैसे तरक़्क़ी करेगा देश?’
‘...कैसे तरक़्क़ी करेगा देश?’

Politalks.News/Delhi. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी निति को लेकर सियासी घमासान अब भी जारी है. ईडी इस मामले में अब तक 103 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. मामले में पिछले महीने शराब व्यवसायी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया गया था. महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद ED ने शुक्रवार को देश के तीन शहरों में छापेमारी की. दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद की करीब 3 दर्जन जगहों पर ED अब भी तलाशी कर रही है. ED की इस कार्रवाई पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा है. केरजीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं. बीजेपी गंदी राजनीति के लिए अधिकारीयों का समय बर्बाद कर रही है. ऐसे में देश तरक्की कैसे करेगा?’

दरअसल दिल्ली की नई आबकारी नीति सवालों के घेरे में है. ऐसे में उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मामले की CBI जांच की सिफारिश की थी. उनकी सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई शुरू की है. वहीं शराब घोटाला केस को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में ठन गई है. आप का कहना है कि भाजपा पार्टी की लोकप्रियता से बौखला गई है, इसीलिए छापेमारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम के पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में ED ने शुक्रवार को भी इस मामले में देशभर के अलग-अलग करीब 35 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. गौरतलब है कि शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के आवास और दफ्तरों पर भी CBI की छापेमारी हुई है. ईडी ने शराब घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था, इसके बाद शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को भी गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े: पुलिस अधिकारी को गालियां देने का केंद्रीय मंत्री का वीडियो हुआ वायरल, सवाल ये कि आखिर कब तक?

वहीं ED और CBI की लगातार हो रही छापेमारी को लेकर पार्टी संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमलावर है. अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘500 से ज़्यादा रेड, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज़्यादा अधिकारी 24 घंटे लगे हुए हैं- एक मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ सबूत ढूँढने के लिए. कुछ नहीं मिल रहा. क्योंकि कुछ किया ही नहीं. अपनी गंदी राजनीति के लिए इतने अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है. ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?’ वहीं आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘PM Modi ने 3 महीने में 500+ CBI-ED रेड करवा डाली, लेकिन AAP के ईमानदार नेताओं के घर-ऑफिस से लौटे हाथ खाली.’

यह भी पढ़े: आप उस राज्य में जाकर राजस्थान को बदनाम कर रहे हो…-CM गहलोत के बयान पर भड़के बेरोजगार

आम आदमी पार्टी नेता एवं विधायक दुर्गेश पाठक ने ट्वीट करते हुए LG पर निशाना साधा. पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘BJP MCD के 6 हज़ार करोड़ के टोल टैक्स घोटाले पर LG ने क्यों अब तक जांच का आदेश नहीं दिया? क्या इस घोटाले में BJP का कोई बड़ा नेता शामिल है जो LG जांच कराने से भाग रहे हैं? मनीष सिसोदिया ने 2 महीने पहले सभी दस्तावेजों के साथ LG को पत्र लिख जांच की मांग की थी.’ बता दें इससे पहले बीते 16 सितंबर को ईडी ने 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें केवल हैदराबाद में 25 ठिकानों पर रेड की थी. इसके अलावा शराब नीति घोटाले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है. शराब घोटाले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. उन्हें इस मामले में मुख्य आरोपी बनाया गया है.

Leave a Reply