Politalks.News/RajasthanInvestSummit2022. इन्वेस्ट राजस्थान समिट की आज से शुरुआत हो चुकी है. जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित इस समिट में देश के साथ साथ विदेश के इन्वेस्टर शामिल हुए. 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी, वेदांत ग्रुप के अनिल अग्रवाल एवं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस समिट में दुनिया के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति-बिजनेसमैन शामिल हो रहे हैं. समिट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘हमारे राजस्थान में अकाल सूखे पड़ते थे, लेकिन आज पुरे विश्व में हमारे उद्योगपति छाए हुए हैं.’ वहीं उद्योगपति गौतम अडानी ने विशेष पत्रकार वार्ता में कहा, ‘आज मैं इन्वेस्ट राजस्थान में आकर बहुत खुश हुआ हूं. हमने यहां 60 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है.’
राजस्थान में इंडस्ट्री और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट‘ शुरू हो गई है. दो दिन तक आयोजित होने वाले इस मेगा बिजनेस इवेंट में शामिल होने के लिए अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल भी पहुंचे. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में 33 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का शिलान्यास एवं 18 इंडस्ट्रियल यूनिट्स का उद्घाटन किया तथा राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (RIPS) 2022 का विमोचन किया. समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि जितने भी एमओयू हुए हैं उन्हें वास्तविकता में बदलने का प्रयास किया जाएगा. ये राजस्थान के साथ साथ प्रदेश के युवाओं के लिए भी बहुत लाभकारी होगा.’ इस दौरान सीएम गहलोत ने मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की जमकर तारीफ़ भी की.
यह भी पढ़े: 3 महीनों में 500 से ज्यादा रेड, BJP गंदी राजनीति के लिए कर रही है अधिकारीयों का समय बर्बाद- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘आज यहां गौतम भाई बैठे हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि गुजरात के अंदर भी नरेंद्र मोदी जी ने बहुत वाइब्रेंट गुजरात किए थे, जो सुनते थे कि 15-20, 25 फीसदी समझ लो आप, हो सकता है ज्यादा हो. हमने अडवांस में काम किया है तो कोशिश करें उससे आगे बढ़ें. निर्भर करता है कि परिस्थिति क्या रहती है. कई बार मंदी का दौर आता है दुनिया में. यूक्रेन में युद्ध हो गया उसका भी देश पर असर हो गया. जो गुजरात की बात कर रहे थे अभी गौतम भाई, आजादी से पहले से ही गुजराती सक्षम रहा है. गुजरातियों का माइंड ही व्यापारिक रहा है, इसलिए सक्षम राज्य रहा है. आर्थिक रूप से संपन्न राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात हमेशा रहे हैं. कई बड़े उद्योगपति उस जमाने में भी रहे हैं. बाद में धीरूभाई अंबानी आ गए अब गौतम भाई आ गए. गुजरात का अपना औरा अलग रहा है.
समिट को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘गौतम भाई मैं कहना चाहूंगा कि राजस्थान में अकाल-सूखे पड़ते रहे हैं, सदियों से, पलायन होता था यहां से लोगों का. लेकिन फिर भी देश के अधिकतर बड़े घराने राजस्थान से ही हैं और सूखे-अकाल की वजह से राजस्थान से बाहर निकले हैं. जितने भी बड़े-बड़े घराने हुए हैं देश के अंदर चाहें वो बिड़ला, बांगड़, पोद्दार, गोयनका, सिंघानिया, अग्रावल, सभी राजस्थान के शेखावटी थे.’ वहीं इन्वेस्ट राजस्थान समिट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल से कहा कि- ‘आपको राजस्थान की हमेशा चिंता रहती है. सेमीकंडक्टर की एक लाख करोड़ की इंडस्ट्री के लिए महाराष्ट्र और गुजरात का झगड़ा है तो आप सेमीकंडक्टर चिप की इंडस्ट्री राजस्थान में लगाइए.’
यह भी पढ़े: पुलिस अधिकारी को गालियां देने का केंद्रीय मंत्री का वीडियो हुआ वायरल, सवाल ये कि आखिर कब तक?
वहीं अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और दुनिया टॉप 3 अमीरों में शुमार गौतम अडानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, ‘आज मैं इन्वेस्ट राजस्थान में आकर बहुत खुश हुआ हूं. हमने 60 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की घोषणा की है. साथ-साथ में जब CM अशोक गहलोत से बात हुई, तो हमने दो प्रस्तावों पर मंजूरी दी है. दो मेडिकल कॉलेज राजस्थान में खोले जाएंगे. जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां सिविल हॉस्पिटल के साथ में मेडिकल कॉलेज खोलकर हम योगदान दे सकते हैं उस पर सहमति बनी है. उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम के लिए CM अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से बात हुई है. अडाणी फाउंडेशन और अडानी ग्रुप की ओर से हम उस स्टेडियम को बनाने के लिए पूरा सहयोग देंगे.’ यही बात उन्होंने बाद में मीडिया से हुई बात में भी दोहराई.
समिट में भाग लेने के बाद पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया लेकिन इस पत्रकार वार्ता में अशोक गहलोत कुछ नहीं बोले. सबसे पहले गौतम अडानी ने अपनी बात रखी. इसके बाद टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन सुधीर मेहता ने कहा कि, ‘हम राजस्थान में गैस डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर 5 जिलों में इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. एक और प्रपोजल सीएम अशोक गहलोत और विधानसभाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से बातचीत में हुआ है कि हम क्रिकेट एक्सीलेंस के लिए एक एकेडमी खोलेंगे. वर्ल्ड की बेहतरीन क्रिकेट एकेडमी राजधानी जयपुर में खोली जाएगी. उसके लिए हम सरकार के साथ काम करेंगे.’
यह भी पढ़े: आप उस राज्य में जाकर राजस्थान को बदनाम कर रहे हो…-CM गहलोत के बयान पर भड़के बेरोजगार
इसके बाद वहां मौजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो कुछ नहीं कहा लेकिन राजस्थान क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि, ‘मैं गौतम अडानी और टोरेंट ग्रुप के चेयरमैन को मेरी ओर से उदयपुर स्टेडियम और जयपुर में एक्सीलेंस इन क्रिकेट एडेकमी बनाने की घोषणा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ.’