उपचुनाव में दिखेगा लालू का जलवा, पटना में एंट्री के साथ हुए एक्टिव, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित: बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब मैदान में उतरेंगे लालू प्रसाद यादव, करीब 3 साल बाद लालू फिर से भरेंगे हुंकार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव 27 अक्टूबर को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित, तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होंगी लालू की सभा, हेलीकॉप्टर के माध्यम से जनसभा को संबोधित करने के लिए निकलेंगे लालू, इससे पहले रविवार को पटना लोटे लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘क्या उनको दोनों सीटें चुनाव हारने के लिए दे देते’, लालू प्रसाद यादव के इस बयान और उनके तीखे अंदाज के बाद प्रदेश की सियासत के और गरमाने के दिख रहे हैं आसार, दोनों विधानसभा सीटों पर JDU और राजद में है सीधे तौर पर जंग लेकिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी उतारकर इस लड़ाई को कर दिया है और भी रौचक
RELATED ARTICLES