Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक के बाद एक चुनावी राज्य यूपी में दौरा इसी बात को साबित करता है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने सोमवार सुबह यूपी के सिद्धार्थनगर पहुंच प्रदेश को 9 मेडिकल कॉलेज का दिवाली गिफ्ट दिया. साथ ही अपने संबोधन के दौरान विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया. तो वहीं पीएम मोदी ने काशी पहुंच पीएम स्वस्थ भारत योजना और अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इससे पहले पीएम मोदी ने सिद्धार्थनगर से सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘पिछली सरकारों में परिवारवादियों का भला हुआ और भ्रष्टाचार की साइकिल चला करती थी लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में पूर्वांचल मेडिकल हब बन रहा है’. तो काशी में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि
सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेज का उद्धघाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज देश में जो सरकार है, और यहां यूपी में जो सरकार है, वो अनेकों कर्मयोगियों की दशकों की तपस्या का फल है. सिद्धार्थनगर ने भी स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी जी के रूप में एक ऐसा समर्पित जनप्रतिनिधि देश को दिया, जिनका अथाह परिश्रम आज राष्ट्र के काम आ रहा है’. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘सिद्धार्थनगर के नए मेडिकल कॉलेज का नाम माधव बाबू के नाम पर रखना उनके सेवाभाव के प्रति सच्ची कार्यांजलि है’. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हज़ार नए बेड्स तैयार हुए हैं, 5 हज़ार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोज़गार के नए अवसर बने हैं. इसके साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है’.
यह भी पढ़े: G-23 नेताओं को सूंघ गया सांप? CWC की बैठक के बाद विचित्र खामोशी की सियासी गलियारों में चर्चाएं
वहीं यूपी चुनाव 2022 जीतने की हुंकार भरने वाली समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, जिस पूर्वांचल को दिमागी बुखार से हुई दुखद मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था, वही पूर्वांचल, वही उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है’. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? जो पहले सरकार में थे, वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे’.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, बिल्डिंग होती थी तो मशीनें नहीं होती थीं, दोनों हो गईं तो डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था. ऊपर से गरीबों के हजारों करोड़ रुपए लूटने वाली भ्रष्टाचार की सायकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी. लेकिन आज आज साढ़े चार साल की योगी सरकार में 16 नए मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं. जबकि 30 निर्माणाधीन हैं.’
वहीं काशी में एक समारोह की शुरुआत में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हर हर हर महादेव’ के उद्धघोष के साथ की. इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी का हृदय वही है, मन वही है, लेकिन काया को सुधारने का ईमानदारी से प्रयास हो रहा है. जितना काम वाराणसी में पिछले 7 साल में हुआ है, उतना पिछले कई दशकों में नहीं हुआ.