11 अक्टूबर को मिलेगा लालू की आरजेडी को नया सुप्रीमो, तेजस्वी यादव की ताजपोशी मानी जा रही है तय: लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 11 अक्टूबर को होगा दिल्ली में, आरजेडी ने की पार्टी संगठन के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा, 16 अगस्त से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों का शुरू होगा चुनाव और प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव होगा 21 सितंबर को, 11 अक्टूबर को दिल्ली में बुलाई गई है पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक, जिसमें पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव, 1997 में हुई आरजेडी की स्थापना के बाद से लालू यादव 11 बार चुने जा चुके हैं पार्टी के अध्यक्ष, माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ही बनेंगे आरजेडी के नए सुप्रीमो, पार्टी में नीतिगत फैसले लेने का अधिकार प्रस्ताव पारित करके पहले ही दिया जा चुका है तेजस्वी को, ऐसे में पार्टी में तेजस्वी की ताजपोशी है मात्र एक औपचारिकता, क्योंकि तबीयत और सक्रियता के लिहाज से लालू यादव अब नहीं रहे पहले जैसे

img 20220803 220838
img 20220803 220838

Leave a Reply