कोरोना की बूस्टर डोज पर रामदेव ने उठाए सवाल, कहा- इसके बाद भी हुआ संक्रमण तो होगा मेडिकल साइंस का..: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन को लेकर दिया बड़ा बयान, बाबा ने कहा- बूस्टर डोज लगने के बाद भी अगर किसी को होता है कोरोना संक्रमण तो यह है होगा मेडिकल साइंस का फेलियर, इसके साथ ही बाबा ने कहा कि समय के साथ ही अब दुनिया लौटेगी जड़ी-बूटियों की ओर, गिलोय के ऊपर रिसर्च करें और दवाइयां बनाएं तो भारत बन सकता है विश्व में सबसे बड़ी इकोनॉमी, इससे पहले रामदेव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से कर दिया था साफ इंकार, कहा था कि वह पिछले कई सालों से लगातार योग का कर रहे हैं अभ्यास, जिससे उन्हें नहीं है संक्रमण का खतरा, लेकिन, कुछ ही दिनों के बाद बैकफुट पर आ गए थे बाबा रामदेव और वैक्सीन लगवाने की कही थी बात, आज पतंजलि विश्विद्यालय में पारम्परिक भारतीय चिकित्सा का आधुनिकीकरण, लोक स्वास्थ्य एवं ओद्यौगिक परिप्रेक्ष्य विषय पर आयोजित हुआ था अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, रामदेव ने कहा कि प्रकृति से ही होती है हमारी संस्कृति की पहचान, इसी से हमें समृद्धि और मिलता है स्वास्थ्य भी

img 20220803 223450
img 20220803 223450

Leave a Reply